विलियमसन होंगे इकलौते विदेशी कप्तान

बॉल टैंपरिंग मामले में फंसने के बाद डेविड वॉर्नर ने आइपीएल की टीम सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी छोड़ दी थी। वॉर्नर के कप्तानी छोड़ने के बाद से ही जिन खिलाड़ियों को कप्तानी का दावेदार माना जा रहा था उनमे केन विलियमसन का नाम भी था। विलियमसन को कप्तान बनाने की घोषणा हैदराबाद सनराइजर्स ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ये ट्वीट कर दी। आईपीएल 11 में विलियमसन अब इकलौते विदेशी कप्तान हो गए हैं। बाकी सात टीमों के कप्तान भारतीय ही हैं।

ये हैं आईपीएल 2018 के कप्तान :

चेन्नई सुपर किंग्स      - एमएस धोनी

दिल्ली डेयरडेविल्स       - गौतम गंभीर

किंग्स इलेवन पंजाब     - रविचंद्रन अश्विन

कोलकाता नाइट राइडर्स   - दिनेश कार्तिक

मुंबई इंडियंस           - रोहित शर्मा

राजस्थान रॉयल्स        - अजिंक्य रहाणे

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर    - विराट कोहली

सनराइजर्स हैदराबाद      - केन विलियमसन

सिर्फ 15 मैच खेले हैं आईपीएल में

केन विलियमसन का आईपीएल रिकॉर्ड कुछ ज्यादा अच्छा नहीं है। पिछले 10 सालों के इतिहास में इस कीवी बल्लेबाज ने सिर्फ 15 आईपीएल मैच खेले जिसमें उन्होंने 31.61 की औसत से 411 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 3 अर्धशतक निकले। आईपीएल के टॉप 100 बल्लेबाजों की लिस्ट पर नजर डालें तो विलियमसन का नाम गायब है। वह 101वें नंबर पर हैं, हालांकि उनके अंदर प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। न्यूजीलैंड टीम में आते ही विलियमसन का बल्ला खूब चलता है। वह अपनी टीम के लिए सिर्फ रन ही नहीं बनाते, बल्िक मैच भी जिताते हैं।

इंटरनेशनल क्रिकेट में चलती है बादशाहत

बात अगर इंटरनेशनल मैचों की हो, तो केन विलियमसन मॉर्डन क्रिकेट के सबसे अच्छे बल्लेबाजों में गिने जाते हैं। एकदिवसीय मैचों में विलियमसन का बल्लेबाजी औसत 46.87 है। उन्होंने कुल 127 वनडे खेले हैं जिसमें उनके नाम 5156 रन दर्ज हैं। इस दौरान विलियमसन के बल्ले से 11 शतक और 33 अर्धशतक भी निकले। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज का वनडे में हाईएस्ट स्कोर 145 रन है। वहीं टी-20 में केन ने 51 मैच खेलकर 1316 रन बनाए। हालांकि वह शतक तो नहीं लगा पाए, मगर उनके नाम 8 अर्धशतक जरूर दर्ज हैं।

सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले कीवी बल्लेबाज

केन विलियमसन न्यूजीलैंड की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं। केन ने रॉस टेलर और मार्टिन क्रो को पीछे छोड़ दिया जिनके नाम पर टेस्ट क्रिकेट में संयुक्त रूप से 17-17 शतक थे। केन फिलहाल अपने टेस्ट करियर का 64वां मैच खेल रहे हैं और अब तक उन्होंने 51.11 की औसत से 5316 रन बनाए हैं। न्यूजीलैंड की तरफ से अब तक सिर्फ छह बल्लेबाजों ने ही टेस्ट क्रिकेट में दस या इससे ज्यादा शतक लगाए हैं। इनमें विवियमसन (18), रॉस टेलर और मार्टिन क्रो (17), जान राइट व ब्रैंडन मैकुलम (12) और नाथन एस्टल (11) शामिल हैं।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk