14 गेंदों में ठोंका अर्धशतक

पंजाब के ओपनर बल्लेबाज लोकेश राहुल ने दिल्ली के खिलाफ जो पारी खेली वो क्रिकेट फैंस को लंबे समय तक याद रहने वाली पारी है। लोकेश ने दिल्ली के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए सिर्फ 14 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। इस पारी के बाद लोकेश राहुल आइपीएल में सबसे तेज अर्धशतक बनाने वाले खिलाड़ी बन गए। उन्होंने अपनी इस पारी में 6 चौके और 4 छक्के लगाए।  दिल्ली के खिलाफ राहुल ने 16 गेंदों पर 51 रन की पारी खेली। इस पारी के दौरान उनका स्ट्राइक रेट 151.52 का रहा। लोकेश राहुल को उनकी शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

केएल राहुल के बारे में वो 5 अनजान बातें :

नाम के पीछे है अलग कहानी

केएल राहुल का पूरा नाम कन्नूर लोकेश राहुल है। दरअसल उनका यह नाम गलती से पड़ा था, राहुल के पिता सुनील गावस्कर के बहुत बड़े फैन हैं। वह गावस्कर के बेटे रोहन के नाम पर अपने बेटे का नाम रखना चाहते थे। मगर उन्हें किसी ने बताया कि गावस्कर के बेटे का नाम राहुल है और उन्होंने वही रख दिया। बाद में पता चला कि वो राहुल नहीं रोहन गावस्कर हैं।

प्रोफेसर मां-बाप का बेटा पढ़ाई में था अव्वल

राहुल के पिता के.एन. लोकेश NITK, Surathkal में सिविल इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट के हेड हैं। साथ ही राहुल की मां राजेश्वरी भी मंगलौर यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर हैं। मां-आप के होनहार होने के चलते केएल राहुल भी पढ़ाई में होशियार रहे। उन्होंने कॉमर्स से ग्रेजुएशन किया है, मौजूदा टीम इंडिया में राहुल से ज्यादा पढ़ा-लिखा शायद ही कोई हो। जहां कोहली, रोहित 12वीं पास हैं वहीं धोनी ने कुछ साल पहले ही ग्रेजुएशन के पेपर दिए थे।

11 साल की उम्र में सीखा क्रिकेट

केएल राहुल को बचपन से ही क्रिकेट खेलने का शौक था। जब वह 11 साल के थे तब बल्ला लेकर मैदान पहुंच जाते थे। उनका यह शौक प्रोफेशनलिज्म में बदल गया और फिर उन्होंने बकायदा क्रिकेट की एबीसीडी सीखी और आज वह काफी होनहार क्रिकेटर माने जाते हैं। केएल राहुल के पसंदीदा क्रिकेटर और रोल मॉडल राहुल द्रविड़ हैं।

वनडे डेब्यू में शतक लगाने वाले इकलौते भारतीय

दाएं हाथ के बल्लेबाज केएल राहुल इकलौते ऐसे भारतीय खिलाड़ी हैं जिन्होंने अपने वनडे डेब्यु मैच में शतक जड़ा है। राहुल ने यह रिकॉर्ड 11 जून 2016 को जिंबाब्वे के खिलाफ बनाया।

गर्लफ्रेंड है एंकर

25 साल के केएल राहुल रिलेशनशिप में हैं। उनकी गर्लफ्रेंड का नाम एल्किजिर है। वह पेशे से मॉडल और एंकर हैं। एल्किजिर ने एक स्पोर्ट्स चैनल के लिए एंरकिंग की है। फिलहाल वह एक फाइव स्टार होटल में मार्केटिंग एसोसिएट हैं। राहुल और एल्किजिर को कई मौकों पर साथ देखा गया है। सोशल मीडिया पर उनके साथ की कई तस्वीरें हैं।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk