1. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (विराट कोहली)

विराट कोहली को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कमान सौंपी गई है। आईपीएल इतिहास में आरसीबी की टीम कभी भी खिताब नहीं जीत पाई है। ऐसे में फैंस को उम्मीद होगी कि कोहली इस बार कुछ जादू दिखाएंगे और अपनी टीम को फाइनल जितवाएंगे। हालांकि विराट का आईपीएल में कप्तानी रिकॉर्ड कुछ ज्यादा बेहतर नहीं है। इस दिग्गज बल्लेबाज ने आईपीएल में 82 मैचों में कप्तानी की है जिसमें उन्हें सिर्फ 38 में जीत मिली, जबकि 39 में हार का सामना करना पड़ा। उनका जीत प्रतिशत 49.36 है। आरसीबी ने कोहली को 17 करोड़ रुपये में खरीदा है। इस सीजन के वह सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। विराट के आईपीएल करियर की बात करें तो उनके नाम 149 मैचों में 37.44 की औसत से 4418 रन दर्ज हैं। वहीं विराट के बल्ले से अब तक 4 शतक और 30 अर्धशतक निकले हैं।

2. चेन्नई सुपरकिंग्स (एमएस धोनी)

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम इस सीजन में वापसी कर रही है। धोनी को सीएसके का कप्तान बनाया गया है। फ्रेंचाइजी ने माही को 15 करोड़ की बड़ी कीमत में खरीदा है। धोनी की कप्तानी में चेन्नई आईपीएल चैंपियन भी रही है। ऐसे में उनके फैंस चाहेंगे कि धोनी फिर से अपना मैजिक चलाएं और टीम को फाइनल जिताएं। धोनी के आईपीएल करियर पर नजर डालें तो उन्होंने 159 मैच खेलकर 3561 रन बनाए। जिसमें कि 17 अर्धशतक भी शामिल हैं। कप्तानी की बात करें तो धोनी के नाम सबसे ज्यादा 83 जीत का रिकॉर्ड है। हालांकि उनका जीत प्रतिशत 58.45 है।

3. मुंबई इंडियंस (रोहित शर्मा)

हर बार की तरह मुंबई इंडियंस की कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे। रोहित इस समय जबर्दस्त फॉर्म में है। बात जब आईपीएल की हो तो रोहित और भी ज्यादा खतरनाक बल्लेबाज बन जाते हैं। रोहित आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। रोहित ने 159 मैच खेलकर 4207 रन बनाए। इसमें एक शतक और 32 अर्धशतक शामिल हैं। इस साल फ्रेंचाइजी ने रोहित को 15 करोड़ में खरीदा है। रोहित की कप्तानी में ही मुंबई ने पिछला आईपीएल टूर्नामेंट जीता था। रोहित के नाम 75 मैचों में 45 जीत और 29 हार दर्ज हैं। यानी कि उनका जीत का प्रतिशत सबसे ज्यादा 60.66 है।

4. दिल्ली डेयरडेविल्स (गौतम गंभीर)

पिछले कई सीजन से केकेआर की तरफ से खेल रहे गौतम गंभीर की दिल्ली की टीम में वापसी हुई है। गंभीर को आईपीएल 11 में दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम का कप्तान बनाया गया है। इस सीजन में जितने आईपीएल कप्तान हैं उसमें सबसे कम कीमत गंभीर की है। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज को फ्रेंचाइजी ने 2.8 करोड़ रुपये में खरीदा है। विराट से तुलना की जाए तो गंभीर की कीमत करीब बहुत कम है, कोहली उनसे 8 गुना ज्यादा रकम पा रहे हैं। खैर आईपीएल करियर की बात करें तो गंभीर ने 148 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 4132 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 35 अर्धशतक निकले। गंभीर ने 123 मैचों में कप्तानी की है जिसमें उन्हें 70 में जीत मिली जबकि 52 में हार का सामना करना पड़ा। उनका जीत प्रतिशत 57.31 है।

5. राजस्थान रॉयल्स (अजिंक्य रहाणे)

भारत के दाएं हाथ के बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे इस बार राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी करते दिखाई देंगे। रहाणे को स्मिथ की जगह कप्तान बनाया गया है। फ्रेंचाइजी ने इस साल रहाणे को 4 करोड़ में खरीदा है। आईपीएल करियर की बात करें तो रहाणे ने 111 मैच खेलकर 3057 रन बनाए हैं। इस दौरान 1 शतक और 25 अर्धशतक भी उनके बल्ले से निकले। जहां तक कप्तानी की बात है, तो रहाणे ने आईपीएल में सिर्फ एक मैच में कप्तानी की है वो भी पिछले साल राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स की तरफ से। इसमें भी उन्हें हार का सामना करना पड़ा।

6. कोलकाता नाइट राइडर्स (दिनेश कार्तिक)

निदाहास ट्रॉफी में छक्का मारकर भारत को फाइनल जिताने वाले दिनेश कार्तिक आईपीएल के 11वें सीजन में केकेआर की कप्तानी करते नजर आएंगे। कोलकाता की टीम ने कार्तिक को 7.4 करोड़ रुपये में खरीदा है। आईपीएल करियर की बात करें तो दिनेश ने 152 मैच खेलकर 2903 रन बनाए हैं। कप्तानी रिकॉर्ड की बात की जाए तो कार्तिक को ज्यादा अनुभव नहीं है। उन्होंने इससे पहले दिल्ली की तरफ से 6 मैचों में कप्तानी की है और उसमें 2 में जीत मिली जबकि 4 मैच हाथ से निकल गए। उनका जीत प्रतिशत 33.33 है।

7. किंग्स इलेवन पंजाब (आर अश्विन)

पिछले काफी समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे स्पिनर आर अश्विन इस बार आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से खेलते नजर आएंगे। पंजाब की टीम ने अश्विन को 7.6 करोड़ रुपये में खरीदा है। अश्विन के नाम 111 मैचों में 100 विकेट दर्ज हैं। अश्विन को आईपीएल में कप्तानी का कोई अनुभव नहीं है। यह पहला मौका होगा जब वह किसी फ्रेंचाइजी के कप्मान बनाए गए हैं।

8. सनराइजर्स हैदराबाद (केन विलियमसन)

सनराइजर्स हैदराबाद से डेविड वार्नर को हटाए जाने के बाद टीम की कप्तानी केन विलियमसन को सौंपी गई। इस कीवी बल्लेबाज को हैदराबाद की टीम ने 3 करोड़ में खरीदा है। हालांकि विलियमसन को आईपीएल का ज्यादा अनुभव नहीं है। उन्होंने सिर्फ 15 मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम 411 रन दर्ज हैं। जहां तक कप्तानी की बात है तो विलियमसन भी पहली बार आईपीएल की कप्तानी करते नजर आएंगे।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk