धीमी ओवरगति के चलते लगा फाइन

बैंगलोर, प्रेट्र। बुधवार को चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया आईपीएल का 24वां मुकाबला आरसीबी के कप्तान विराट कोहली के लिए काफी बुरा गुजरा। चेन्नई के खिलाफ खेले गए इस मैच में कोहली को 5 विकेट से हार मिली साथ ही उनके ऊपर जुर्माना भी लग गया। दरअसल कोहली के ऊपर धीमी ओवर गति के चलते यह फाइन लगाया गया है। आईपीएल ने प्रेस रिलीज में कहा, 'आईपीएल की आचार संहिता के संदर्भ में न्यूनतम ओवर गति का मौजूदा सत्र का उनकी टीम का यह पहला अपराध है इसलिए कोहली पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।' आपको बता दें कि कोहली को पहली इनिंग खत्म करने में कुछ मिनट ही अतिरिक्त लगे जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा।

ipl 11 : कुछ मिनटों में हो गया कोहली का 12 लाख रुपये का नुकसान,वो भी बीच मैदान में

आरसीबी ने सिर्फ जीते दो मैच

दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में शुमार विराट कोहली के लिए मौजूदा आईपीएल सीजन कुछ खास नहीं गुजर रहा। अंक तालिका में उनकी टीम आरसीबी सिर्फ दो मैच जीतकर 6वें पायदान पर है। कोहली के खाते में अभी तक 4 हार दर्ज हो गईं। अगर बैंगलोर एक मैच और हार जाती है तो आगे की राह काफी मुश्किल हो जाएगी। बैंगलोर से पीछे मुंबई इंडियंस और दिल्ली डेयरडेविल्स है जिसके खाते में सिर्फ एक जीत है।

रनों की है धीमी रफ्तार

आईपीएल 2016 में चार शतक जड़ने वाले विराट कोहली 2018 में अपनी लय खो बैठे हैं। मौजूदा सीजन में कोहली ने 6 मैच खेले जिसमें 249 रन बनाए। विराट का बल्ला पहले की तरह आग नहीं उगल रहा। गेंदबाजों ने उन्हें पूरी तरह खामोश रखा है। सिर्फ एक 92 रन की पारी को छोड़ दें तो विराट ज्यादा कमाल नहीं कर सके।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk