आईपीएल 11 में आरसीबी की पहली जीत

आईपीएल 2018 का 8वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेला गया और इस मैच को आरसीबी ने चार विकेट से जीत लिया। इस मैच में बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पंजाब को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने निर्धारित 20 ओवर में 155 रन पर ऑल आउट हो गई। बैंगलोर को जीत के लिए 156 रन का लक्ष्य मिला जिसे इस टीम ने एबी के धमाकेदार अर्धशतक के दम पर 19.3 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। बैंगलोर की इस सीजन में ये पहली जीत थी।

एबी डीविलियर्स की तूफानी पारी

दूसरी पारी में बैंगलोर की शुरुआत काफी खराब रही। टीम के तूफानी ओपनर बल्लेबाज ब्रैंडन मैकुलम बिना कोई रन बनाए अक्षर पटेल का शिकार बन गए। मैकुलम का कैच मुजीब उर रहमान ने पकड़ा। कप्तान विरान ने अपनी लय पकड़ी ही थी कि वो मुजीब उर रहमान की गेंद पर चकमा खाकर क्लीन बोल्ड हो गए। विराट ने 16 गेंदों पर 21 रन बनाए। अश्विन ने डी कॉक को 45 रन पर क्लीन बोल्ड कर दिया। इसके बाद उन्होंने सरफराज खान को करुण नायर के हाथों कैच करवा दिया। सरफराज अपना खाता भी नहीं खोल पाए। एबी ने 40 गेंदों पर दो चौके और चार छक्के की मदद से 57 रन बनाए। उनकी पारी का अंत एंड्रयू टे ने किया। एबी का कैच करुण नायर ने पकड़ा। मंदीप सिंह 22 रन बनाकर रन आउट हो गए। इसके बाद वाशिंगटन सुंदर 9 और क्रिस वोक्स ने नाबाद एक रन पर टीम को जीत दिला दी।पंजाब की तरफ से अश्विन ने दो, अक्षर पटेल, मुजीब उर रहमान और एंड्रयू टे ने एक-एक विकेट लिए।  

लोकेश अर्धशतक से चूके

बैंगलोर को पहली सफलता उमेश यादव ने मयंक अग्रवाल के तौर पर दिलाई। उमेश की गेंद पर मयंक ने अपना कैच विकेट के पीछे डी कॉक को पकड़ा दिया। मयंक ने 15 रन बनाए। उमेश ने टीम के खतरनाक बल्लेबाज एरोन फिंच को बिना खाता खोले ही एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया। युवराज सिंह उमेश का तीसरा शिकार बने और सिर्फ 4 रन बनाकर उनकी गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। अच्छी बल्लेबाजी कर रहे लोकेश राहुल को वाशिंगटन सुंदर ने अपनी गेंद पर सरफराज खान के हाथों कैच आउट करवाया। उन्होंने 30 गेंदों पर 47 रन बनाए। करुण नायर को कलवंत खजरोलिया ने क्लीन बोल्ड कर दिया। नायर ने 29 रन की पारी खेली। मार्कस स्टॉयनिस को वाशिंगटन सुंदर ने 11 रन पर विकेट के पीछे कैच आउट करवाया। अक्षर पटेल 2 रन बनाकर कुलवंत की गेंद पर LBW आउट हुए। एंड्रयू टे को क्रिस वोक्स ने अपनी गेंद पर विराट के हाथों कैच आउट करवाया। उन्होंने सिर्फ 7 रन बनाए। कप्तान अश्विन ने 21 गेंदों पर 33 रन की पारी खेली। चहल की गेंद पर वो स्टंप आउट हो गए। मुजिब उर रहमान बिना खाता खोले क्रिस वोक्स की गेंद पर कैच आउट हो गए। मोहित शर्मा एक रन बनाकर नाबाद रहे। बैंगलोर की तरफ से उमेश यादव ने सबसे ज्यादा तीन, क्रिस वोक्स,कुलवंत खेजरोलिया और वाशिंगटन सुंदर ने दो-दो जबकि युजवेंद्र चहल ने एक विकेट लिए।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk