बाद में खेलो और जीतो मैच

आईपीएल के पिछले 10 सालों के इतिहास में कई रिकॉर्ड बने और टूटे, मगर इस सीजन के शुरुआती पांच मैचों में जो देखने को मिला वो पहले कभी नहीं हुआ। इन पांच मैचों में लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को ही जीत नसीब हो रही है। पिछले 10 सीजन में ऐसा कभी नहीं हुआ। अब तो यह कप्तानों के लिए जीत का 'फॉर्मूला' बन चुका है। जो भी टॉस जीतता है पहले फील्डिंग करता है और बाद में चेज करते हुए मैच अपने नाम करता है। मंगलवार को चेन्नई और कोलकाता के बीच खेले गए मैच में जब केकेआर ने 203 रन का पहाड़ जैसा लक्ष्य खड़ा किया, तो एक बार लगा कि शायद चेन्नई लक्ष्य का पीछा करते हुए हार जाएगी और 'जीत का वो फॉर्मूला' बदल जाएगा, मगर ऐसा नहीं हुआ इतना बड़ा लक्ष्य होने के बावजूद बाद में खेलने वाली टीम के खाते में जीत आई।

पहला मुकाबला :

7 अपैल को चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेले गए पहले मुकाबले में मुंबई की टीम ने पहले खेलते हुए 165 रन बनाए। जवाब में सीएसके की टीम ने 20वें ओवर में यह लक्ष्य हासिल कर लिया और एक विकेट से मैच अपने नाम किया।

दूसरा मुकाबला :

8 अप्रैल को मोहाली में किंग्स इलेवन पंजाब और दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच दूसरा मुकाबला खेला गया। दिल्ली की टीम ने पहले खेलते हुए 166 रन बनाए, जवाब में पंजाब की टीम ने 4 विकेट खोकर 19वें ओवर में 167 रन बना लिए और यह मैच 4 विकेट से जीत लिया।

तीसरा मुकाबला :

ईडन गार्डन में कोलकाता और बैंगलोर की टीमें आमने-सामने थीं। आरसीबी ने पहले खेलते हुए 7 विकेट खोकर 176 रन बनाए। जवाब में केकेआर की टीम ने 19वें ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। और यह मैच 4 विकेट से जीत लिया।

चौथा मुकाबला :

9 अप्रैल को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थॉन रॉयल्स की टीमें आमने-सामने थीं। दो साल बाद आईपीएल में वापसी कर रही राजस्थान की टीम पूरे 20 ओवर खेलकर सिर्फ 125 रन बनाए। जवाब में हैदराबाद की टीम ने 1 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया और यह मैच 9 विकेट से अपने नाम किया।

पांचवां मुकाबला :

मंगलवार को चेपॉक स्टेडियम में चेन्नई और कोलकाता की टीम आमने-सामने थीं। केकेआर ने पहले खेलते हुए आंद्रे रसेल की 88 रनों की तूफानी पारी की बदौलत 202 रन का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया। मगर चेन्नई की टीम ने एक गेंद शेष रहते यह लक्ष्य हासिल कर लिया और 5 विकेट से मैच जीत लिया।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk