1. इरफान पठान

हाल ही में जम्मू-कश्मीर रणजी टीम के मेंटर नियुक्त किए गए भारतीय खिलाड़ी इरफान पठान इस आईपीएल नीलामी में बिना बिके रह गए थे। किसी भी फ्रेंचाइजी ने इरफान को खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई थी। इस भारतीय आलराउंडर के लिए 2017 भी खास नहीं रहा था, पहले तो उन्हें कोई खरीददार नहीं मिला था। मगर ड्वेन ब्रावो के चोटिल हो जाने से उन्हें गुजरात लायंस ने बीच टूर्नामेंट में खिलाया था। अबकी बार तो ऐसा भी कुछ होने की उम्मीद नहीं है, यही वजह है कि पठान अब क्रिकेट की जगह कमेंट्री में हाथ अजमाएंगे। बीसीसीआई ने इस 11वें सीजन के लिए जिन कमेंटेटर्स की लिस्ट जारी की है उसमें इरफान का नाम भी हैं। वह हिंदी कॉमेंट्री करते नजर आएंगे।

2. अशोक डिंडा

भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 22 इंटरनेशनल मैच खेल चुके 34 साल के तेज गेंदबाज अशोक डिंडा भी आईपीएल 11 में बिना बिके रह गए। उन्हें इस साल कोई खरीददार नहीं मिला था। इसके अलावा टीम इंडिया से भी वह पिछले 5 सालों से बाहर हैं। डिंडा ने अपना आखिरी वनडे 2013 में खेला था उसके बाद उन्हें दोबारा कभी भारतीय टीम में मौका नहीं मिला। फिलहाल आईपीएल से भी बतौर क्रिकेटर बाहर होने के बाद वह कमेंटेटर्स की जिम्मेदारी संभालेंगे, उन्हें बंगाली में कमेंट्री करनी होगी।

3. रजत भाटिया

38 साल के भारतीय खिलाड़ी रजत भाटिया भी इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सीजन में अनसोल्ड रह गए। रजत ने अपने आईपीएल करियर में 95 मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम 342 रन और 71 विकेट दर्ज हैं। यह आलराउंडर खिलाड़ी दिल्ली डेयरडेविल्स, कोलकाता नाइटराइडर्स, राजस्थान रॉयल्स और राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स की टीमों की तरफ से मैच खेला है। हालांकि रजत को कभी टीम इंडिया में मौका नहीं मिला। फिलहाल वह आईपीएल 11 में हिंदी कमेंट्री करते सुनाई देंगे।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk