शाहरुख़ खान अबु धाबी में आईपीएल-7 के गाला डिनर को होस्ट कर रहे थे और तब उन्होंने विराट कोहली की कथित प्रमिका  अनुष्का शर्मा को लेकर जमकर खिंचाई की और वहां विराट कोहली का स्वयंवर ही रच डाला.

विराट कोहली को ट्विटर और अन्य नेटवर्किंग साइट से शादी के कई प्रस्ताव आ रहे हैं और इसको देखते हुए शाहरुख़ ख़ान ने स्टेज पर बनावटी स्वयंवर रच दिया.

इसके बाद उन्होंने कहा, "विराट के लिए एक मैच फिक्स करना ही है." शाहरुख़ ने आठ लड़कियां विराट को चयन के लिए दीं और उन्होंने उसमें से अनुष्का शर्मा का चयन किया शरमाते हुए.

इसके अलावा शाहरुख़ ख़ान ने टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और राजस्थान रॉयल्स के कप्तान ऑस्ट्रेलिया के शेन वाटसन को स्टेज पर बुलाकर दीपिका पादुकोण के साथ लुंगी डांस भी करवाया.

प्रियंका चोपड़ा बनेगी परवीन बाबी?

शाहरुख़ ख़ान के हाथों हुआ विराट कोहली का स्वयंवर!

बंगाल के जाने माने निर्देशक अग्निदेव चटर्जी दिवंगत अभिनेत्री परवीन बॉबी के स्टारडम पर फ़िल्म बनाना चाहते हैं.

उनका कहना है, "परवीन बॉबी जी की व्यक्तिगत ज़िन्दगी के बारे में पहले भी चर्चा हुई है पर वो स्टार थी और उनके स्टारडम के बारे में कभी चर्चा ना ही कभी उनके सह कलाकारों ने की और ना ही मीडिया में हुई. उनका स्टारडम काफ़ी दिलचस्प है."

अग्निदेव चटर्जी कहते है, "ये फिल्म बायोपिक नहीं होगी. इसमें उनकी ज़िन्दगी के सभी पहलू शामिल नहीं होंगे."

हालांकि अग्निदेव चटर्जी ने फ़िल्म की रिसर्च के लिए किताबों और इंटरनेट का सहारा लिया है.

उनकी इच्छा है की परवीन बॉबी का किरदार  प्रियंका चोपड़ा निभाए. उन्होंने कहा, "प्रियंका अभी जितनी सफल है उतनी सफल परवीन बॉबी अपने ज़माने में थी. मैं चाहता हूं कि प्रियंका चोपड़ा यह किरदार निभाए."

अक्षय कुमार की ख़ुद से टक्कर

अब तक  अक्षय कुमार की फ़िल्म दूसरे अभिनेता की फ़िल्म से टक्कर लेती आई है.

लेकिन पहली बार बॉक्स ऑफ़िस पर आमने-सामने होंगी अक्षय कुमार की दो फ़िल्में. गणतंत्र दिवस पर संजय लीला भंसाली की "गब्बर" और नीरज पाण्डेय की अगली बेनाम फ़िल्म आने वाली हैं.

शाहरुख़ ख़ान के हाथों हुआ विराट कोहली का स्वयंवर!

हालांकि नीरज पाण्डेय की फ़िल्म की शूटिंग शुरू भी नहीं हुई है.

गब्बर के सूत्र बताते हैं, "गब्बर एक सोशल पोलिटिकल रिफ़ॉर्म वाली फ़िल्म है और गणतंत्र दिवस इस फ़िल्म की रिलीज़ के लिए सही है. हमने रिलीज़ डेट तीन महीने पहले ही ब्लॉक कर दी थी."

नीरज पाण्डेय की फ़िल्म पर नाराज़गी जताते हुए उन्होंने कहा "फ़िल्म की शूटिंग भी शुरू नहीं हुई है और रिलीज़ डेट का चयन कर लिया. यह अनैतिक है! हम किसी भी क़ीमत पर फ़िल्म की रिलीज़ डेट बदलेंगे नहीं."

International News inextlive from World News Desk