कैसे-कैसे कमेंट्स?

एक शख्स ने इरफान पठान की फोटो पर कमेंट किया, 'इरफान भाई आप मुसलमान हो ये आप क्या कर रहे हो, मुसलमान राखी नहीं बाधंते हैं, ये आप क्या कर रहे हो।'वहीं एक अन्य यूजर ने तो यहां तक लिख डाला कि 'इरफान आपके पिता एक मौलवी हैं और क्या उन्होंने आपको ये नहीं बताया कि राखी बांधना या बंधवाना गैरइस्लामिक है।' दूसरी तरफ, कई मुस्लिम और अन्य फैंस ने इरफान की इस फोटो को हिंदू-मुस्लिम एकता और इंडियन कल्चर के लिए एक मिसाल तक करार दिया।

पहले भी हुए हैं ट्रोल

इरफान पठान इससे पहले भी सोशल मीडिया पर अपनी पत्नी की तस्वीर शेयर करने के लिए कट्टरपंथियों के निशाने पर आ चुके हैं। उनकी तरह क्रिकेटर मोहम्मद शमी पर भी पत्नी की गाउन में तस्वीर शेयर करने पर कुछ लोगों ने अभद्र टिप्पणियां की थी। हालांकि इन दोनों ही क्रिकेटर्स ने ऐसे ट्रोलर्स की परवाह न करते हुए इन्हें जमकर लताड़ लगाई थी। हाल ही में मोहम्मद कैफ भी अपने बेटे के साथ चेस खेलने पर लोगों के निशाने पर आए थे। कैफ की इस पोस्ट पर कई लोगों ने टिप्पणियां की, जिसमें ज्यादातर ने चेस को गैर इस्लामिक ही बता दिया।

जावेद मियांदाद ने भारत के खिलाफ उगला जगह, बोले करो भारत का बायकॉट

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk