ऐसी है जानकारी
मौका था डायरेक्टर दीपक कदम की फिल्म 'वाक्या' के ट्रेलर लॉन्च का। इस मौके पर पहुंचे इरफान ने कहा कि मराठी फिल्मों ने इन दिनों अपना स्तर कई गुना बढ़ा लिया है। ऐसे में उसके लिए आगे आना घाटे का सौदा तो नहीं होगा। इस क्रम में उदाहरण देते हुए उन्होंने चैतन्य तम्हाने की फिल्म 'कोर्ट' का जिक्र भी किया।

ऐसे दिए उदाहरण
यहां इरफान ने कहा कि यह बेहद शानदार फिल्म है। बीते साल की 'फैन्ड्री' भी उनको काफी शानदार फिल्म लगी है। इन फिल्मों के माध्यम से हर साल काफी हैरान कर देने वाली नई प्रतिभाएं निखरकर सामने आ रही हैं। उन्होंने कहा कि अगर उन्हें कुछ अच्छा प्रस्ताव मिलता है तो निश्चित रूप से वह उसे करेंगे।

फिल्म पर बोले इरफान
मौके पर फिल्म 'वाक्या' के बारे में इरफान से पूछने पर उन्होंने बताया कि उनको ऐसा लगता है कि 'वाक्या' काफी दिलचस्प फिल्म है।  उन्होंने बताया कि यह भावनात्मक संकट पर आधारित एक कहानी है। यहां बताते चलें कि 'वाक्या' आदिवासी क्षेत्रों में शिक्षा की जरूरत पर आधारित फिल्म है। इस फिल्म की कहानी लिखी और निर्देशित की है दीपक कदम ने। इसके आगे उन्होंने ये भी कहा कि भारतीय फिल्में अधिक से अधिक विषयोन्मुख हो रही हैं। उनके हिसाब से 10 साल पहले चीजें काफी अलग थीं। अब वह नहीं रह गईं।

inextlive from Bollywood News Desk

 

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk