जुर्माना स्पष्ट नहीं हुआ

जानकारी के मुताबिक श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टेस्ट के चौथे दिन कल मैदान पर माहौल पूरी तरह से बदल गया है। मैदान पर दोनों देशों के खिलाड़ियों के बीच होने वाली झड़पों पर अब ठोस कदम उठाया जा रहा है। इस दौरान इशांत शर्मा और श्रीलंकाई क्रिकेटर्स की झड़प के मामले में आईसीसी ने कड़ा रुख अपनाया है। जिसमें भारतीय खिलाड़ी इशांत शर्मा और श्रीलंका के दिनेश चांडीमल, लाहिरु थिरिमाने और धम्मिका प्रसाद पर जुर्माना लगाया है। हालांकि अभी इन खिलाड़ियों पर कितना जुर्माना है यह स्पष्ट नहीं हुआ है। वहीं लगातार मैदान पर हो रही ऐसी झडपों को देखते हुए भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने तेज गेंदबाज की जहां एकतरफ जमकर प्रशंसा की है वहीं दूसरी ओर मेजबान खिलाड़ियों से उलझने के लिए जमकर फटकार लगाई।

संयम के साथ ही खेलना

सुनील गावस्कर का कहना है कि अक्सर ही मैदान पर तनाव की स्िथतियां बन जाती हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि बेकाबू हो जाया जाए। इस समय खिलाड़की के खेल केवल स्वस्थ भावना और संयम के साथ ही खेलना चाहिए। उसका फोकस अपनी टीम पर होना चाहिए, क्यों कि मैदान पर उतरे खिलाड़ी देश के यंग प्लेयर्स का रोल मॉडल होते हैं। ऐसे में अगर वे ही अपनी मार्यादाएं भूल जाएंगे तो खेल बाकी लोगों को क्या कहा जाएगा। गौरतलब है कि इशांत शर्मा और लाहिरु थिरिमाने पर इसके पहले भी जुर्माना लग चुका है। दूसरे टेस्ट में भी मैदान पर गलत व्यवहार किए जाने पर इशांत (65 प्रतिशत) और थिरिमाने (30 प्रतिशत) पर फाइन लगा था।

Hindi News from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk