इनकम टैक्स विभाग की कार्रवाई

पिछले तीन महीने के भीतर इनकम टैक्स विभाग ने यह कार्रवाई की है। सूत्र बताते हैं कि सीआइटी भोपाल (एक व दो) से करीब 26 हजार लोगों ने नोटिस जारी किए गए हैं। इनसे रिटर्न नहीं भरने का कारण पूछा गया है। आयकर की सीमा में नहीं आने वाले लोग आय के बारे में बता देंगे तो उनके प्रकरणों को बंद कर दिया जाएगा।

 

सात जिलों की करीब एक हजार कंपनियां भी

व्यक्तिगत आयकरदाताओं के अलावा रिटर्न जमा नहीं करने वालों में सात जिलों की करीब एक हजार कंपनियां भी हैं। आयकर सीमा में आने वाले व्यक्तियों और कंपनियों से आयकर रिटर्न भरवाया जाएगा। गौरतलब है कि भोपाल आयकर आयुक्त क्षेत्र में सीहोर, रायसेन, विदिशा, होशंगाबाद, हरदा और बैतूल जिले भी आते हैं। परमानेंट अकाउंट नंबर (पैन) बनवाने के बाद आयकर रिटर्न भरना होता है, लेकिन जिनकी आय सीमा से कम होती है, उन्हें रिटर्न दाखिल करना जरू री नहीं होता, लेकिन कंपनियों को आयकर रिटर्न भरना आवश्यक होता है।


Business News inextlive from Business News Desk