13 अप्रैल 1919 का दिन था वो जब अमृतसर के जलियावाला बाग में हजारों निहत्थे और मासूम भारतीय अंग्रेजों की ताबड़तोड़ गोलियों का शिकार हो गए। ब्रिटिश लेफ्टिनेंट जनरल रेगिनाल्ड डायर ने इस कांड को अंजाम दिया।

आज ही के दिन जलियांवाला बाग में चली थी गोलियां,तस्‍वीरों में देखिए नरसंहार के निशान

इसके लिए डायर ने बाकायदा पूरी रणनीति तैयार की। उसने सबसे पहले बाग से निकलने के सारे रास्ते बंद करवा दिए।

आज ही के दिन जलियांवाला बाग में चली थी गोलियां,तस्‍वीरों में देखिए नरसंहार के निशान

बाग से निकलने का जो सिर्फ एक रास्ता खुला था उस रास्ते पर जनरल डायर ने हथियारबंद गाड़ियां खड़ी करवा दी।

आज ही के दिन जलियांवाला बाग में चली थी गोलियां,तस्‍वीरों में देखिए नरसंहार के निशान

ऐसे में जब नेता बाग़ में पड़ी रोड़ियों के ढेर पर खड़े हो कर भाषण दे रहे थे, तभी ब्रिगेडियर जनरल रेजीनॉल्ड डायर अपने 90 ब्रिटिश सैनिकों को लेकर वहां पहुंच गया।

आज ही के दिन जलियांवाला बाग में चली थी गोलियां,तस्‍वीरों में देखिए नरसंहार के निशान

उन सब के हाथों में भरी हुई राइफलें थीं। सैनिकों ने बाग़ को घेर कर बिना कोई चेतावनी दिए निहत्थे लोगों पर गोलियाँ चलानी शुरू कर दीं। 10 मिनट में कुल 1650 राउंड गोलियां चलाई गईं।

आज ही के दिन जलियांवाला बाग में चली थी गोलियां,तस्‍वीरों में देखिए नरसंहार के निशान

जलियांवाला बाग़ उस समय मकानों के पीछे पड़ा एक खाली मैदान था। वहां तक जाने या वहां से बाहर निकलने के लिए सिर्फ एक संकरा रास्ता था और चारों ओर मकान थे।

आज ही के दिन जलियांवाला बाग में चली थी गोलियां,तस्‍वीरों में देखिए नरसंहार के निशान

वहां से भागने के लिए हिन्दुस्तानियों को कोई रास्ता नहीं मिला। कुछ लोग जान बचाने के लिए मैदान में मौजूद एकमात्र कुएं में कूद गए, पर देखते ही देखते वह कुआं भी लाशों से पट गया।

आज ही के दिन जलियांवाला बाग में चली थी गोलियां,तस्‍वीरों में देखिए नरसंहार के निशान

गोलीबारी से जूझते हुए लोग पेड़ों की तरफ गिरने लगे।

आज ही के दिन जलियांवाला बाग में चली थी गोलियां,तस्‍वीरों में देखिए नरसंहार के निशान

पूरा कांड खत्म होने के बाद वहां मौजूद कुएं से 200 से ज्यादा शव बरामद हुए थे। वैसे बता दें कि भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में इस घटना को निर्णायक भूमिका के तौर पर देखा जाता है।

National News inextlive from India News Desk

National News inextlive from India News Desk