- एलडीए की ओर से तैयार किया जा रहा योजना का खाका

- पार्क के अंदर करीब 4 से 5 किमी का ट्रैक होगा तैयार

LUCKNOW: जनेश्वर मिश्र पार्क में आने वाले लोगों को सुविधा देने के लिए एलडीए की ओर से एक कदम और आगे बढ़ाया गया है। जिसके अंतर्गत एलडीए की ओर से जल्द ही पार्क में साइकिलिंग की सुविधा मुहैया कराई जाएगी। एलडीए की ओर से पार्क के अंदर साइकिल ट्रैक भी बनाया जाएगा।

साइलेंट जोन में जगह

जानकारी के अनुसार, साइकिलिंग के लिए पार्क के अंदर बने साइलेंट जोन में ट्रैक की व्यवस्था की जाएगी। करीब 4 से 5 किमी का ट्रैक बनाया जाएगा। हालांकि ट्रैक के दायरे में बदलाव भी किया जा सकता है।

सभी को राहत

एलडीए की ओर से इस कदम को उठाने से निश्चित रूप से पार्क आने वाले लोगों को सुविधा मिलेगी। पहले भी कई बार लोग मांग कर चुके हैं कि पार्क के अंदर घूमने के लिए साधन उपलब्ध कराए जाएं। इस डिमांड को ध्यान में रखते हुए ही यह कदम उठाया गया है।

बोटिंग भी शुरू

यह भी जानकारी सामने आई है कि जनेश्वर मिश्र पार्क में बोटिंग की व्यवस्था को भी दुरुस्त किया जाएगा। इसकी जिम्मेदारी निजी कंपनी को दी गई है। संभावना है कि एक अप्रैल से यहां बोटिंग शुरू हो जाएगी।

वर्जन

हमारी ओर से इस दिशा में प्रयास किया जा रहा है। कई बिंदुओं पर होमवर्क जारी है। जल्द ही साइकिलिंग की सुविधा शुरू की जाएगी।

पीएन सिंह, वीसी, एलडीए