Agency: श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे में शानदार प्रदर्शन करने वाले इंडियन पेसर जसप्रीत बुमराह ने अपोनेंट टीम के गेंदबाज से सीखकर ही अपने करियर को और निखारने के काम किया है। अपने करियर का बेस्ट परफॉर्मेंस करने वाले बुमराह ने जीत के बाद कहा कि वह हर नए मैच में कुछ नया सीखने की धुन से मैदान पर उतरते हैं। श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में 27 रन देकर 5 विकेट लेने वाले बुमराह ने कहा कि उन्होंने मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हुए श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा से काफी कुछ सीखा।

 

फर्स्ट टाइम किया श्रीलंका दौरा
इंडिया की 6 विकेट से जीत में अहम भूमिका निभाने वाले बुमराह ने कहा कि वह पहली बार श्रीलंका के दौरे पर आए हैं और इससे पहले यहां कभी नहीं खेले, इसलिए अलग परिस्थितियों में खेलना हमेशा बड़ी चुनौती होती है। पाल्लेकेले वनडे के मैन ऑफ  द मैच बुमराह ने कहा कि वह अपने सीनियर खिलाडिय़ों से हमेशा कुछ नया सीखते आए हैं। जब आप युवा होते हो तो आप नहीं जानते कि आपको कहां जाना है और क्या करना है।

बुमराह ने खोला राज,मलिंगा से सीखा और श्रीलंका को धो डाला


दुनिया के सबसे खतरनाक इन 5 गेंदबाजों का सामना करने में होती थी बल्लेबाजों की हालत खराब

मलिंगा से मिला फायदा
उन्होंने कहा कि मालिंगा जैसे गेंदबाजों के नियमित संपर्क में रहने से भी एक तेज गेंदबाज के रूप में आगे बढऩे में उन्हें काफी मदद मिली है। बुमराह ने कहा कि जब वह 2013 में 19 साल के थे तब वह मुंबई इंडियंस के साथ हैं। तब वह काफी युवा थे जिसने फस्र्ट क्लास क्रिकेट भी नहीं खेली थी, इसलिए मलिंगा से बात करना और उनसे सीखना बहुत उपयोगी रहा। बुमराह ने कहा कि पिछले 3-4 वर्षों में उन्होंने मलिंगा से काफी कुछ सीखा है। उनका साफ  कहना था कि जो भी ज्ञान आप प्राप्त करते हो वह बहुत अहम होता है।


सचिन तेंदुलकर के ये 4 दमदार रिकॉर्ड, जिन्हें तोड़ने का सपना देखता है हर क्रिकेटर

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk