7 अप्रैल को होगा पहला मैच

7 अप्रैल को आईपीएल का पहला मैच चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा। दोनों ही टीमें एक-दूसरे को कड़ी टक्कर देती नजर आएंगी। चेन्न्ई की कमान जहां एमएस धोनी के हाथों में होगी। वहीं मुंबई की कप्तानी रोहित शर्मा करते नजर आएंगे। हाल ही में रोहित की कप्तानी में भारतीय टीम ने निदाहास ट्रॉफी जीती थी। यह एक टी-20 ट्राई सीरीज थी, ऐसे में रोहित के पास कप्तानी का अच्छा अनुभव है। वहीं धोनी तो विश्व क्रिकेट के महानतम कप्तानों में गिने जाते हैं। धोनी की कप्तानी में सीएसके आईपीएल चैंपियन भी रही है। कुल मिलाकर यह दो दिग्गजों की लड़ाई होगी, जिसने साढ़े तीन घंटे में अच्छा प्रदर्शन कर लिया जीत उसी की होगी।

डेथ ओवरों के स्पेशलिस्ट हैं बुमराह

वैसे तो दोनों टीमों में एक से बढ़कर एक खिलाड़ी हैं। मगर मुंबई के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पर सभी की नजर होगी। पिछले कुछ सालों में बुमराह ने अंतर्रराष्ट्रीय क्रिकेट में जो तहलका मचाया है, उसे देखकर लगता है कि इस बार आईपीएल में बल्लेबाजों की शामत आने वाली है। बुमराह को डेथ ओवर स्पेशलिस्ट माना जाता है। 16-20 ओवर तक जब बल्लेबाज रन गति बढ़ाते हैं, उस वक्त बुमराह अपनी यॉर्कर से बड़े से बड़े बल्लेबाज को चमका दे देते हैं। इस युवा तेज गेंदबाज की खासियत ही है परफेक्ट यॉकर्र, जिसका जवाब किसी बल्लेबाज के पास नहीं होता।

धोनी से ज्यादा मिलती है सैलरी

बुमराह के आईपीएल रिकॉर्ड पर नजर डालें तो उन्होंने अभी तक 47 मैच खेलकर 46 विकेट अपने नाम किए हैं। बुमराह के टैलेंट को देखकर यह आंकड़े मेल तो नहीं खाते, मगर इस सीजन में वह बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूटेंगे। आईपीएल के पहले मैच में बुमराह चेन्नई के खिलाफ मैदान में उतरेंगे। हालांकि पिछले दो सीजन पर नजर डालें तो बुमराह के आंकड़े थोड़ा हैरान करते हैं। बुमराह ने इस दौरान सिर्फ 11 विकेट झटके। हालांकि इंटरनेशनल लेवल पर जब उन्होंने बड़े-बड़े गेंदबाजों के विकेट उखाड़े, तब दुनिया को उनकी प्रतिभा का अहसास हुआ। टीम इंडिया में इस वक्त जिन खिलाड़ियों को सबसे ज्यादा सैलरी मिल रही है, उस लिस्ट में बुमराह का भी नाम है। उन्हें धोनी से ज्यादा पगार मिल रही है।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk