-आरयू के रजिस्ट्रार ने जारी किया आदेश, चप्पल और सैंडल पहनने पर भी लगाई रोक

-डीआ‌ई्रओएस और बीएसए ने भी जारी किए निर्देश, तम्बाकू खाने पर लगेगा जुर्माना

BAREILLY:

प्रदेश भर में ड्रेस कोड पर चली नई बयार से एजुकेशनल इंस्टीट्यूट भी अछूते नहीं रहे। स्कूल व कॉलेजेज में गुरुजी भी अब जींस और टी-शर्ट पहनकर स्टूडेंट्स को नहीं पढ़ा सकेंगे। आरयू रजिस्ट्रार समेत, डीआईओएस और बीएसए ने इस बाबत निर्देश जारी कर दिए हैं। रजिस्ट्रार समेत, डीआईओएस और बीएसए ने अधीनस्थों को आदेश दिए हैं कि वे प्रोफेसर्स और टीचर्स के जींस, टी-शर्ट, सैंडल और चप्पल पहनकर आने पर कार्रवाई करें। वहीं, समय से कॉलेज और स्कूल नहीं आने वाले और ऑफिस में पान, गुटखा आदि खाने वाले प्रोफेसर्स, टीचर्स और कर्मचारियों पर भी विभागीय कार्रवाई किए जाने की चेतावनी जारी की गई है।

अधिकारियों ने लिखा लेटर

थर्सडे को आरयू के रजिस्ट्रार डॉ। एसएल मौर्य ने यूनिवर्सिटी के फाइनेंस ऑफिसर, एग्जाम कंट्रोलर, सभी डीन व एचओडी और डीआर को लेटर लिखा है। जिसमें रजिस्ट्रार ने यूनिवर्सिटी कैंपस में शासनादेश के अनुसार प्रोफेसर्स और कर्मचारियों के जींस, टी-शर्ट, सैंडल और चप्पल पहनकर आने पर रोक लगा दी है। साथ ही सभी को हिदायत दी है कि समय से ऑफिस आएं। लेट आने पर उनके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा। इसके अलावा कोई प्रोफेसर या कर्मचारी यूनिवर्सिटी कैंपस में गुटखा और पान मसाला खाते हुए मिलता है, तो उस पर भी कार्रवाई की जाएगी। शासनादेश को अमलीजामा पहनाते हुए डीआईओएस मुन्ने अली और बीएसए चंदना यादव ने अधीनस्थों को लेटर लिखा है। उन्होंने टीचर्स और कर्मचारियों के जींस पहनकर आने पर पाबंदी लगा दी है।