झूलन गोस्‍वामी: जानें ट्रेन मिस करने से लेकर 181 विकेट लेकर इतिहास रचने का सफर

दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी को आउट कर रचा इतिहास
झूलन गोस्वामी ने दक्षिण अफ्रीका में खेली जा रही चतुष्कोणीय सीरीज में रेसीबे नटोजाके को आउट करके 50 ओवरों के फॉरमेट में अपना 181वां विकेट हासिल किया। इस तरह से उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की कैथरीन फिट्जपैट्रिक का 109 मैचों में 180 विकेट लेने का रिकॉर्ड तोड़ दिया।  अब वे एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज बन गई। लंबे समय से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहीं 34 साल की झूलन ने अपने 153वें मैच में यह रिकॉर्ड बनाया है।

झूलन गोस्‍वामी: जानें ट्रेन मिस करने से लेकर 181 विकेट लेकर इतिहास रचने का सफर

झूलन की कहानी
झूलन गोस्वामी एक हरफनमौला खिलाड़ी भारतीय महिला क्रिकेट खिलाड़ी है जो टीम के लिए के सभी प्रारूपों टेस्ट ,एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय और ट्वेन्टी-ट्वेन्टी में खेलती है।  बंगाल के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाली झूलन मिताली राज से पहले भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान भी रह चुकी है। पश्चिम बंगाल के नदिया जिले की रहने वाली झूलन ने 2002 में भारतीय क्रिकेट में अपना डेब्यु किया था। झूलन को 2007 में आइसीसी महिला क्रिकेटर ऑफ द ईयर भी चुना गया था। साथ ही भारत सरकार ने उन्हें पदम श्री और अर्जुन अवॉर्ड से भी सम्मानित किया है। झूलन के नाम दस टेस्ट मैचों में 40 और 60 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 50 विकेट दर्ज हैं।

झूलन गोस्‍वामी: जानें ट्रेन मिस करने से लेकर 181 विकेट लेकर इतिहास रचने का सफर

भारत ने मैच भी जीता
झूलन ने यह रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका में खेली जा रही चतुष्कोणीय वनडे सीरीज में मंगलवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच के दौरान बनाया। इस दौरान उन्होंने 7.3 ओवर में 20 रन देकर तीन विकेट झटके। झूलन और शिखा पांडे (3/22) की गेंदबाजी की बदौलत पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका की टीम 39.3 ओवर में 119 रन पर ढेर हो गई। दूसरी पारी में खेलने आयी भारतीय टीम ने कप्तान मिताली राज (नाबाद 51) के अर्धशतक की बदौलत 41.2 ओवर में तीन विकेट पर 121 रन बनाकर यह मैच सात विकेट से जीत लिया।
IPL 10: दिल्ली की पार्टी में छा गए जहीर खान और सागरिका, देखें तस्वीरें

झूलन गोस्‍वामी: जानें ट्रेन मिस करने से लेकर 181 विकेट लेकर इतिहास रचने का सफर

झूलन को आमिर पसंद है
खाने में चाइनीज की शौकीन झूलन की फिल्मों को लेकर पसंद बिलकुल देसी है। उन्हें बॉलीवुड फिल्में पसंद हें जिनमें से उनकी फेवरेट फिल्म 3 ईडियट्स है और उसके हीरो आमिर खान उनके पसंदीदा एक्टर हैं। वहीं काजोल उनकी पसंदीदा हीरोइन हैं। खिलाड़यों में झूलन फुटबॉलर डियागो मैराडोना को पसंद करती हैं ये शायद बंगाल के पानी का असर है। घूमने के लिए उन्हें लंदन जाना और खूब सारी किताबें पढ़ना भाता है।
IPL 10: गुजरात लायंस के धवल कुलकर्णी बिना सिक्योरिटी पहुंचे कानपुर के इस फेमस मंदिर

झूलन गोस्‍वामी: जानें ट्रेन मिस करने से लेकर 181 विकेट लेकर इतिहास रचने का सफर

ये टॉप फाइव ओडीआई महिला गेंदबाज
अपने ताजा रिकॉर्ड के साथ भारत की झूलन गोस्वामी, 153 मैच में 181 विकेट लेकर पहले नंबर पर हैं। दूसरे नंबर पर हैं ऑस्ट्रेलिया की कैथरीन फिट्जपैट्रिक जिन्होंने 109 मैच में 180 विकेट लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया की ही लीसा स्थालेकर 125 मैचों में 146 विकेट के साथ तीसरे नंबर पर हैं। चौथे नंबर पर फिरद से भारतीय गेंदबाज नीतू डेविड हैं जिन्होंने 97 मैचों में 141 विकेट लिए हैं। जबकि पांचवे स्थान पर वेस्ट इंडीज की अनीसा मुहम्मद 101 मैचों में 136 विकेट लेकर काबिज हैं।
डीविलियर्स के ट्वीट ने टीम को किया इमोशनल

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk