-इम्मीरियल कांप्लेक्स में 80 लोगों से ठगी कर ऑफिस बंद कर हो गए फरार

-पीडि़तों ने एसपी सिटी से की शिकायत, कोतवाली में दर्ज हुई एफआईआर

BAREILLY:

जॉर्डन में जॉब का ख्वाब दिखाकर ठगों ने करीब 80 लोगों को बड़ी चपत लगा दी। विदेश जाने की तैयारी कर चुके पीडि़तों को ठगे जाने का पता तब चला, जब वह दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे। सिक्योरिटी ने वीजा और एयर टिकट फर्जी बताकर उन्हें गेट पर ही रोक दिया। इसके बाद सभी पीडि़त भागे-भागे बरेली में पुराना बस अड्डा स्थित इम्पीरियल कांप्लेक्स में बने अरब ट्रेवल्स एंड कंसल्टेंसी के ऑफिस पहुंचे तो उनके होश उड़ गये। ठग रुपया ऐंठने के बाद ऑफिस पर ताला लगाकर फरार हो चुके थे। पीडि़तों ने मंडे एसपी सिटी से शिकायत की। एसपी सिटी के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है।

दो दिन पहले एयरलाइंस से आया फोन

ठगी के शिकार कुछ लोगों को टिकट कैंसिल होने के फोन से ठगे जाने का पता चला। सुकुरला कुशी नगर निवासी असलम अंसारी ने बताया कि उन्होंने न्यूजपेपर में एड देखा था कि पुराना बस अड्डा स्थित अरब ट्रेवल्स एंड कंसल्टेंसी के कपिल जुनेजा वीजा तैयार कर विदेश भेज रहे हैं। वह अपने साथियों सोनू अंसारी, जहीर अली, नसरुद्दीन, विपिन, राजकुमार व के साथ बरेली पहुंचे। उनसे वीजा बनवाने के सभी से 80-80 हजार रुपए लिए गए। उन्हें वीजा की कॉपी भी दी गई। उन्हें जॉर्डन का एयर टिकट भी दिया गया। आरोप है कि ऐसा करीब 80 लोगों के साथ हुआ है। दो दिन पहले सभी के पास एयरलाइंस से फोन आया कि उनका टिकट कैंसिल हो गया है।