भारत मे ब्लैक एंड वाइट मोबाइल से स्मार्ट फोन तक का सफर
1- नोकिया 3310
आप ने अगर छोटे पर अगर मारियो और सांप वाला गेम खेला है तो आप नोकिया 3310 को कभी भूल नही सकते। वो अब तक सबसे मतबूत फोन था अगर आप किसी के सिर पर मार दें तो सिर फूट सकता है पर मोबाइल नही टूट सकता।

भारत मे ब्लैक एंड वाइट मोबाइल से स्मार्ट फोन तक का सफर
2- मोटोरोला रेजर वी3
इंडिया मे मोटोरोला ने सबसे पहले फिल्प फोन लॉन्च किया था। स्लिम बॉडी के इस फोन मे फिल्प कवर पर एलईडी स्क्रीन लगी हुई थी जो आप के स्टाईल और लुक को बढ़ा देती थी।

भारत मे ब्लैक एंड वाइट मोबाइल से स्मार्ट फोन तक का सफर
3- नोकिया एन 95
नोकिया की एन सीरीज ने मार्केट मे आकर मोबाइल कंपनियों के बीच बेहतरीन मोबाइल की जंग छेड़ दी थी। यह पहला फोन था जिसमे 8 मेगापिक्सल का कैमरे के साथ फ्रंट कैमरा भी लॉन्च किया गया था। फोन ने करोड़ो लोगों को अपना दिवाना बना लिया था।

भारत मे ब्लैक एंड वाइट मोबाइल से स्मार्ट फोन तक का सफर
4- एप्पेल आईफोन 3G
आईफोन ने दुनिया को पहला ऑपरेटिंग सिस्टम दिया। यह पहला फोन था जो आप के टच करने से चलता था। आईफोन ने मार्केट मे आते ही लोगों के दिलो और जेबों मे अपनी जगह बना ली थी।

भारत मे ब्लैक एंड वाइट मोबाइल से स्मार्ट फोन तक का सफर
5- टी मोबाइल G1
मोबाइल मार्केट मे आईओएस को टक्कर देने के लिए एचटीसी ने अपना पहला एंड्रायड फोन टी मोबाइल G1 लॉन्च किया था। यह पहला फोन था जिसमे क्वार्टी कीपैड का फीचर भी शामिल था।

भारत मे ब्लैक एंड वाइट मोबाइल से स्मार्ट फोन तक का सफर
6- सैमसंग गैलेक्सी नोट
सैमसंग के गैलेक्सी नोट के आने से पहले कभी किसी ने सोचा भी नही होगा कि वो इतनी बड़ी स्क्रीन का टच फोन चलाएंगे। जो उन्हे बेहद अलग अनुभव देगा। मर्केट मे एंड्रायड आने के बाद सैमसंग ने सभी लोगों के दिलों पर कब्जा कर लिया।

भारत मे ब्लैक एंड वाइट मोबाइल से स्मार्ट फोन तक का सफर
7- सैमसंग गैलेक्सी S II
सैमसंग ने अपना टच मोबाइल फाने लॉन्च करने के बाद कभी पीछे मुड़ कर नही देखा। इसके बाद कंपनी ने एक से बड़ कर एक मोबाइल लॉन्च किए।

भारत मे ब्लैक एंड वाइट मोबाइल से स्मार्ट फोन तक का सफर
8- मोटोरोला मोटो G
मोटो जी के कम रेट ने एक बार फिर मोबाइल मार्केट मे क्रांति ला दी। मोटोरोला ने एक लंबे समय के बाद अपना नया फोन जब मर्केट मे उतारा तो हर ओर सिर्फ मोटो जी के रंग ही नजर आए। इसके कम दामों में बेहतर फीचर्स ने सभी को अपनी ओर आकर्षित किया।

भारत मे ब्लैक एंड वाइट मोबाइल से स्मार्ट फोन तक का सफर
9- सैमसंग गैलेक्सी नोट 4
सैमसंग ने अपने गैलेक्सी नोट 4 के साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन जैसा फीचर कैमरे में जोड़ कर इसकी कैमरा क्वालिटी को बेहतर से बेहतरीन की दिया।

भारत मे ब्लैक एंड वाइट मोबाइल से स्मार्ट फोन तक का सफर
10- सैमसंग गैलेक्सी एस6 ऐज
सैमसंग ने मर्केट मे अपना पहला स्क्रीन कर्व फोन सैमसंग गैलेक्सी एस6 ऐज लॉन्च किया। इस फोन के आने के बाद मार्केट मे कई ऐसे नए फीर्चर्स आए जो लोगों ने पहले कभी नही देखे थे।

Technology News inextlive from Technology News Desk