विलियमसन की शानदार परफॉर्मेंस जारी

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान केन विलियमसन इस वक्त दुनिया के दिग्गज बल्लेबाजों में शुमार किए जाते हैं। विलियमसन की कप्तानी में इस वक्त कीवी टीम इंग्लैंड के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट मैच खेल रही है। इस मैच में कप्तान विलियमसन ने एक बार फिर से अपनी बल्लेबाजी से साबित कर दिया है कि वो आखिर क्यों दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं।

लगाया टेस्ट करियर का 18वां शतक

बारिश से बाधित टेस्ट मैच में विलियमसन ने इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में अपने टेस्ट करियर का 18वां शतक लगाया। उन्होंने 220 गेंदों पर 102 रन की पारी खेली। उनकी पारी के दम पर न्यूजीलैंड को इंग्लैंड पर खेल के दूसरे दिन 171 रनों की बड़ी बढ़त मिली। मैच की पहली पारी में विलियमसन ने दूसरे विकेट के लिए लाथम के साथ मिलकर 84 रन, तीसरे विकेट के लिए टेलर के साथ मिलकर 31रन और चौथे विकेट के लिए निकोल्स के साथ मिलकर 83 रन की पारी खेली।

सबसे ज्यादा टेस्ट शतक अब केन के नाम पर

केन विलियमसन न्यूजीलैंड की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में इतिहास रचते हुए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। केन ने रॉस टेलर और मार्टिन क्रो को पीछे छोड़ दिया जिनके नाम पर टेस्ट क्रिकेट में संयुक्त रूप से 17-17 शतक थे। केन फिलहाल अपने टेस्ट करियर का 64वां मैच खेल रहे हैं और अब तक उन्होंने 51.11 की औसत से 5316 रन बनाए हैं। न्यूजीलैंड की तरफ से अब तक सिर्फ छह बल्लेबाजों ने ही टेस्ट क्रिकेट में दस या इससे ज्यादा शतक लगाए हैं। इनमें विवियमसन (18), रॉस टेलर और मार्टिन क्रो (17), जान राइट व ब्रैंडन मैकुलम (12) और नाथन एस्टल (11) शामिल हैं।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk