-फरीदपुर के रहपुरा गांव में दूसरे समुदाय के लोगों ने बोला हमला, तीन घायल

-सीबीगंज के महेशपुरा में भी रोका रास्ता, पुलिस ने समझाकर कांवडि़यों को किया वापस

BAREILLY: अलीगंज में खैलम में विवाद के बाद डिस्ट्रिक्ट में जगह-जगह कांवड़ रूट को लेकर विवाद सामने आ रहे हैं। संडे को फरीदपुर के रहपुरा गांव में जलाभिषेक कर लौट रहे मिर्जापुर के कांवडि़यों पर खुराफातियों ने पथराव कर दिया। पुलिस ने किसी तरह मामले को शांत किया। वहीं सीबीगंज के महेशपुरा में कांवडि़यों का रास्ता रोकने को लेकर विवाद हो गया। पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाला। दूसरी ओर खैलमपुर में जानलेवा हमला करने वाले पप्पू, पूरन और वीरेंद्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। तीनों को रात में कैंट थाना में रखा गया था। लगातार हो रहे विवाद पर शासन ने रिपोर्ट मांग ली है। संडे को खैलमपुर में आईजी एसके गौतम, कमिश्नर पीवी जगनमोहन, डीएम आर विक्रम सिंह, एसएसपी जोगेंद्र कुमार, एसपी आरए ख्याति गर्ग और अन्य अधिकारी पहुंचे।

देर से पुलिस के पहुंचने पर रोड पर लेटे

रहपुरा में पथराव में तीन कांवडि़ये सूर्य प्रताप, विजय और विकास चोटिल हो गए। जब कांवडि़यों ने गांव के एक बुजुर्ग से शिकायत की तो वह उल्टा झाड़ू लेकर दौड़ पड़ा। इस पर यूपी 100 को सूचना दी गई लेकिन आधे घंटे तक पुलिस न पहुंचने पर कांवडि़ये भड़क गए और रोड पर लेट गए। जिसके बाद सीओ जगमोहन बुटौला फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और कांवडि़यों को समझाकर शांत किया। पुलिस ने दूसरे पक्ष के तीन लोगों को हिरासत में ले लिया है। वहीं सीबीगंज में महेशपुरा में कांवडि़यों के रूट को लेकर दूसरे समुदाय के लोगों ने विरोध कर रास्ता रोक दिया। सूचना पर एसपी सिटी रोहित सिंह सजवान, सीओ सिटी सेकेंड, एसएचओ सीबीगंज, किला और इज्जतनगर फोर्स के साथ पहुंच गए और कांवडि़यों को समझाकर वापस किया। एहतियातन फोर्स तैनात कर दी गई है।