प्रस्ताव के नोटिस पर हस्ताक्षर करने वालों में कपिल
नई दिल्ली (प्रेट्र)। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने बताया कि राज्यसभा सभापति वेंकैया नायडू ने सीजेआई के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव के नोटिस को खारिज कर दिया है। ऐसे में उनकी पार्टी चुप नहीं बैठेगी। कांग्रेस अब राज्यसभापति के इस फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करने का मसौदा तैयार कर रही है। पार्टी की ओर से इसे एक या दो दिन में दायर कर दिया जाएगा। इसके साथ उन्होंने यह भी बताया कि वह भी महाभियोग प्रस्ताव के नोटिस पर हस्ताक्षर करने वालों में शामिल हैं।

वह दूसरों के बारे में कोई भी फैसला नहीं कर सकते
ऐसे में अब वह सीजेआई की अदालत में पेश नहीं होंगे। इस दौरान जब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल से यह पूछा गया कि क्या उनके पार्टी सहयोगी और वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी और विवेक तन्खा भी उनकी तरह सीजेआई की अदालत में पेश नहीं होंगे? इस पर उन्होंने यह जवाब दिया कि इस पर कुछ नहीं कह सकते हैं। यह अभिषेक मनु सिंघवी और विवेक तन्खा का अपना फैसला होगा। यह हर किसी के विवेक पर निर्भर करता है। वह दूसरों के बारे में किसी भी तरह का फैसला नहीं कर सकते।

मैं कोर्ट में सीजेआई के सामने खड़ा नहीं हो सकता हूं
इसके साथ ही कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने पीटीआई को बताया कि मैं जो कर रहा हूं वही करुंगा। मैं कोर्ट में पेश नहीं होऊंगा। अगर मैं वहां पर सीजेआई के सामने खड़ा होता हूं तो यह मेरे कार्यक्षेत्र के मानकों के विपरीत होगा। मैंने भी सीजेआई के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव के नोटिस पर हस्ताक्षर किए हैं। उन्होंने कहा कि वह पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्पष्ट रूप से यह कह चुके है। बतादें कि उपराष्ट्रपति ने कल सीजेआई के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव के नोटिस को संविधान विशेषज्ञों से सलाह मशविरा के बाद खारिज कर दिया था।

उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने CJI दीपक मिश्रा के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव के नोटिस को किया खारिज

इस साल हज पर 1.75 लाख भारतीयों के जाने का बनेगा रिकॉर्ड, बगैर मेहरम जाएंगी 1308 महिलाएं, जानें क्या है ये 'मेहरम'

National News inextlive from India News Desk