शहर के प्रबुद्ध जनों की हुई मीटिंग, प्रशासन से ब्लू प्रिंट सार्वजनिक करने की हुई मांग

VARANASI

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर विस्तारीकरण व सुन्दरीकरण को लेकर काशी के प्रबुद्ध व जागरूक नागरिकों की एक मीटिंग रविवार को हुई। बीएल सुब्रमण्यम की अध्यक्षता में हुई मीटिंग में तय हुआ कि काशी की पहचान बाबा विश्वनाथ के कारण ही है। भक्तों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए उनकी सुविधा के लिए इस क्षेत्र का विस्तार और विकास होना ही चाहिए, इसका लाभ काशी ही नहीं बल्कि दुनिया भर से आने वाले सभी भक्तों को मिलेगा। क्षेत्रीय लोग भी विकास व विस्तार कार्यो में साथ हैं। कुछ लोग भ्रम के चलते विरोध कर रहे हैं। वे विरोध न कर अपना पक्ष प्रस्तुत करें।

मंदिरों में हो समुचित व्यवस्था

इस बात पर भी सहमति बनी कि शासन प्रशासन अपनी योजनाओं को सार्वजनिक करें, जिससे क्षेत्रीय लोगों में जो भ्रम की स्थिति है, वह दूर हो। आमजनों में एक राय बनी कि धार्मिक भावनाओं और मानवीय संवेदनाओं का ध्यान रखते हुए पंचक्रोशी व अंतरग्रही यात्रा के मध्य आने वाले मंदिरों में समुचित व्यवस्था व भक्तों की सुविधा का ध्यान रखते हुए योजनाओं को मूर्त रूप दिया जाए। मीटिंग में उद्यमी समाजसेवी आरके चौधरी, प्रेम मिश्र, उमा शंकर पोद्दार, संजय झिंगरन, राजन ठाकुर, विश्वनाथ प्रसाद, गिरीश चंद्र मिश्र, तरुण कुमार मुखर्जी, आदि उपस्थित थे। संचालन राजेन्द्र कुमार दुबे व आभार प्रकाश के घनपाठी ने किया।