सुनहरा मौका

जम्मू-कश्मीर के आलराउंडर खिलाड़ी परवेज रसूल का चयन टीम इंडिया में बांग्लादेश के खिलाफ अगले महीने से शुरू होने वाली एक दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए कर लिया गया है. ढाका के शेर-ए-बांग्ला नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 15, 17 और 19 जून को होने वाले इन मुकाबलों में परवेज के पास बेहतर परफॉर्म करने का सुनहरा मौका है. वहीं टीम इंडिया की कप्तानी सुरेश रैना करेंगे.

एसोसिएशन ने जताई खुशी

टीम इंडिया में चयन पर परवेज ने अल्लाह का शुक्रिया अदा किया. उन्होंने कहा कि यह लोगों की दुआओं का ही असर है कि उन्हें टीम इंडिया में खेलने का मौका मिलेगा. वहीं, परवेज के पिता गुलाम रसूल ने कहा कि अल्लाह ऐसा होनहार बेटा हर किसी को दे. परवेज ने बिजबिहाड़ा ही नहीं, जम्मू-कश्मीर का नाम पूरे विश्व में रोशन किया है. इस बीच, जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. फारूक अब्दुल्ला ने भी परवेज के चयन पर खुशी जताई.

बांग्लादेश दौरे के लिए टीम इंडिया-

सुरेश रैना (कप्तान), रॉबिन उथप्पा, अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा, अंबाती रायुडु, मनोज तिवारी, केदार जाधव, वृद्धिमान साहा, परवेज़ रसूल, अक्षर पटेल, विनय कुमार, उमेश यादव, स्टुअर्ट बिन्नी, मोहित शर्मा और अमित मिश्रा.

Cricket News inextlive from Cricket News Desk