आरोपियों की तलाश शुरू

जानकारी के मुताबिक कल शनिवार दोपहर में बांग्लादेश के तंगाइल जिले में गोपालपुर उपजिला स्थित दुबैल गांव के रहने वाले दर्जी निखिल जोआदर दुकान पर कपड़े सिल रहे थे, तभी अचानक से उनकी दुकान पर एक बाइक पर सवार दो लोग आए और उसकी दुकान में घुस गए। इस दौरान जब तक वह कुछ समझ पाता तब उन लोगों ने उस पर चाकू से हमला कर दिया। ऐसे में चाकू के वार पड़ते ही निखिल जोआदर काफी तेजी से चिल्लाया, लेकिन किसी की हिम्मत नहीं हुई। ऐसे में मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इसके बाद हमलावर घटना स्थल से भाग गए। हालांकि इस दौरान वह घटना स्थल पर एक थैला डाल गए हैं जिसमें बम पाया गया है। घटना की जानकारी पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने स्थानीय लोगों से पूछतांछ के बाद आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

लोगों में दहशत व्याप्त

वहीं इस मामलें में सूत्रों का कहना है कि निखिल के खिलाफ 2012 में इस्लाम के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी करने के लिए एक मामला दर्ज किया गया था। जिसमें उसकी गिरफ्तारी भी हुई थी। इसके बाद बाद उसे रिहा भी कर दिया गया। ऐसे में स्थानीय उसकी हत्या को इस मामले से भी जोड़कर देख रहे हैं। वहीं इस घटना के बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल ब्याप्त है। गौरतलब है कि बांग्लादेश में हाल के समय में अल्पसंख्यकों, धर्मनिरपेक्ष ब्लाॠगर, बुद्धिजीवियों और विदेशियों पर सिलसिलेवार तरीके से हमले हुए हैं।

inextlive from World News Desk

International News inextlive from World News Desk