वीरू ने दिखाया जलवा

किंग्स इलेवन पंजाब वीरू यानी वीरेंद्र सहवाग की धमाकेदार परफॉर्मेंस की बदोलत सेमीफाइनल में पहुंच गई है. अपनी टीम को सेमीफाइनल में पहुंचाने के लिए वीरू और मनन वोहरा की सलामी जोड़ी ने शतकीय साझेदारी की. व्यक्तिगत रूप से वीरेंद्र सहवाग ने 52 रन और मनन वोहरा ने 65 रनों का योगदान दिया है. इसके बाद किंग्स इलेवन पंजाब ने पांच विकेट के नुकसान पर 215 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर लिया.

95 रनों में सिमटी नॉर्दन नाइट्स

किंग्स इलेवन पंजाब की घातक बल्लेबाजी के बाद नॉर्दन नाइट्स को जीत के लिए 215 रनों के पहाड़ को क्रॉस करना था. लेकिन किंग्स इलेवन पंजाब के बॉलर्स ने नॉर्दन नाइट्स को संभलने का मौका नही दिया. गौरतलब है कि नॉर्दन पाइट्स के खिलाड़ी पॉवर प्ले के दौरान तो अच्छा खेले लेकिन इसके बाद उनकी टीम 15.2 ऑवर्स में 95 रनों पर सिमट गई. नॉर्दन नाइट्स की ओर से सबसे ज्यादा व्यक्तिगत स्कोर एंटोन डेवसिच का रहा जिन्होनें 28 रन बनाए हैं. इसके साथ ही पंजाब की ओर से ग्लेन मैक्सवेल और रिद्धिमान साहा ने एक-एक रनआउट किए.

किंग्स इलेवन पंजाब पहुंची सेमीफाइनल में

जबरदस्त बैटिंग और पैनी गेंदबाजी के चलते किंग्स इलेवन पंजाब सेमीफाइनल में पहुंच गई है. गौरतलब है कि किंग्स इलेवन पंजाब ने अपने तीनों मैच जीतकर 12 अंक प्राप्त कर लिए हैं. लेकिन बाकि बची चार टीमें अभी सेमीफाइनल के अन्य स्थानों के लिए आपस में संघर्ष करेंगीं.

Hindi News from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk