तमिलनाडु का टी. नटराजन

रणजी ट्रॉफी में तमिलनाडु की टीम से खेलने वाले टी. नटराजन को किंग्स इलेवन पंजाब ने इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) के 10वें सीजन के लिए तीन करोड़ रुपये में खरीदा है। टी. नटराजन को तमिलनाडु रणजी टीम का ‘मुस्ताफिजुर रहमान’ भी कहा जाता है। बाएं हाथ के इस गेंदबाज़ को डेथ ओवर का स्पेशलिस्ट माना जाता है। टी.नटराजन तमिलनाडु प्रीमियर लीग में डिंडिगुल ड्रैगनस के लिए खेलते हैं।

बेस प्राइस के मुकाबले सबसे मंहगे

आइपीएल-10 नीलामी के लिए नटराजन की आधार कीमत 10 लाख रुपये लगाई थी, लेकिन पंजाब ने उन्हें तीन करोड़ रुपये में खरीदा है। वह इस नीलामी के शुरुआती दौर में बिकने वाले भारत के पहले महंगे खिलाड़ी हैं। यूं तो इस नीलामी के पहले दिन बेन स्टोक्स अभी तक सभी खिलाड़ियों में सबसे महंगे खिलाड़ी रहे हैं। स्टोक्स को राइजिंग पुणे सुपर जाएंट्स ने 14.50 करोड़ रूपये में खरीदा है। लेकिन स्टोक्स का बेस प्राइस 2 करोड़ रूपये था। तो ऐसे में वो अपने बेस प्राइस से सिर्फ 6 गुना महंगे बिके। लेकिन नटराजन को अपने बेस प्राइस से 30 गुना ज़्यादा कीमत मिली।

देखिए IPL की पिच पर कैसे बिकते हैं क्रिकेटर्स, जानें नीलामी की पूरी प्रक्रिया

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk