हिचकी की अब तक की कमाई
फिल्म हिचकी से रानी मुखर्जी ने करीब चार साल बाद बॉलीवुड में दोबारा एंट्री मारी थी। ऐसे में रानी की फिल्म हिचकी के प्रदर्शन ने ये साबित कर दिया की स्टार, स्टार ही होता है चाहे वो कितने समय बाद कमबैक करे। फिल्म हिचकी की कमाई की बात करें तो ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक 'फिल्म हिचकी का टोटल बजट 20 करोड़ है। रिलीज के पहले, दूसरे ही दिन फिल्म हिचकी ने 3.30 करोड़ रुपए की कमाई की। हिचकी की दूसरे दिन की कमाई 5.35 करोड़ रुपए रही। वहीं फिल्म हिचकी की तीसरे दिन की कमाई 6.70 करोड़ रुपए रही। फिल्म ने पांचवे दिन 2.35 करोड़ कमाए और छठवें दिन फिल्म हिचकी ने 2.60 करोड़ रुपए का कारोबार किया। कुल मिला कर रानी की हिचकी ने अब तक 22.70 करोड़ का बिजनेस कर डाला है। फिल्म हिचकी भारत में कुल 961 स्क्रीन्स पर रिलीज की गई थी।' रानी हिचकी बॉक्स ऑफिस पर रंग जमाने में कोई कसर नहीं छोडी़ तो उधर अजय देवगन की रेड भी किसी मामले में हिचकी से पीछे नहीं है। अजय की फिल्म रेड तो दो हफ्तों में ही 100 करोडी़ हो गई है।
बॉक्स ऑफिस पर रानी की 'हिचकी' और अजय देवगन की 'रेड' ने किया कमाल,जानें अब तक की कमाई का हाल
रेड रिलीज के दो हफ्ते में की इतनी कमाई
अजय देवगन की फिल्म रेड ने रिलीज के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर काफी धमाल मचा रखा है। फिल्म में अजय देवगन के अलावा इलियाना डीक्रूज और सौरभ शुक्ला बतौर स्टार कास्ट थे। फिलहाल हम बात कर रहे हैं फिल्म के बॉक्स ऑफिस कारोबार की। फिल्म रेड के कलेक्शन की बात की जाए तो ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के अनुसार 'फिल्म ने शुक्रवार को 3.55 लाख की कमाई का आंकडा़ छुआ था। शनीवार को फिल्म ने 5.71 लाख और रविवार को 7.22 लाख रुपए का आंकडा़ पार किया। सोमवार को फिल्म रेड ने 2.42 लाख का बिजनेस किया, मंगलवार को 2.41 लाख की कमाई की। बुधवार को फिल्म ने 2.62 करोड़ की का कारोबार किया। इस तरह फिल्म ने भारत से कुल 86.98 करोड़ रुपए की कमाई कर डाली है। फिल्म ने पहले वीकेंड में 41.01 करोड़ की कमाई कर डाली थी।' इसी के साथ अजय देवगन की फिल्म रेड 100 करोडी़ हो गई है। बता दें कि फिल्म रेड की कुल लागत लगभग 60-65 करोड़ थी।
बॉक्स ऑफिस पर रानी की 'हिचकी' और अजय देवगन की 'रेड' ने किया कमाल,जानें अब तक की कमाई का हाल
इन चार वुमन सेंट्रिक फिल्मों को हिचकी ने दी मात
फिल्म हिचकी से रानी मुखर्जी ने बॉलीवुड में करीब चार साल बाद एंट्री की थी। खास बात ये है कि रानी मुखर्जी का इस फिल्म के साथ बॉलीवुड में दोबारा आने का टोटका काम कर गया। दरअसल रानी मुखर्जी की फिल्म हिचकी ने बॉलीवुड की चार वुमन सेंट्रिक फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। हिचकी की 6 दिन की कुल कमाई 22 करोड़ रुपए है। श्रीदेवी की फिल्म मॉम ने पहले हफ्ते 14.40 करोड़ रुपए की कमाई की थी। फिल्म तुम्हारी सुलू ने पहले हफ्ते करीब 12.87 करोड़ की कमाई की। कंगना की सिमरन ने पहले सात दिन 10.65 करोड़ की कमाई की और विद्या बालन की फिल्म बेगम जान ने सात दिन के भीतक लगभग 10.50 करोड़ का आंकडा़ छुआ था। फिल्म हिचकी पहले हफ्ते की कमाई के मामले में इन चारो फिल्मों से आगे है।
बॉक्स ऑफिस पर रानी की 'हिचकी' और अजय देवगन की 'रेड' ने किया कमाल,जानें अब तक की कमाई का हाल

हिचकी की सफलता का सेलीब्रेशन
रानी मुखर्जी की फिल्म हिचकी की सफलता के लिए मेकर्स ने पार्टी रखी थी। इस पार्टी की जान थे फिल्म के वो बच्चे रानी जिनकी टीचर बनी थीं। फिल्म की करीब करीब पूरी कास्ट ने पार्टी में शिरकत की थी। पार्टी में रानी की क्लास के सारे बच्चे मौजूद दिखे। रानी ने सभी के साथ केक काट कर हिचकी की सक्सेज पार्टी सेलीब्रेट की। पार्टी के दौरान फिल्म में अभिनय करने वाले सभी बच्चे अपनी स्कूल यूनिफॉर्म में आए। रानी ने फिल्म की सक्सेज पार्टी पर खूब मस्ती की। इस मौके पर फिल्म के डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और कास्ट सभी ने मौजूदगी दर्ज करीई।
बॉक्स ऑफिस पर रानी की 'हिचकी' और अजय देवगन की 'रेड' ने किया कमाल,जानें अब तक की कमाई का हाल

पहले दिन ही हिट हुई 'हिचकी', कमाई 3 करोड़ के पार

मूवी रिव्यू हिचकी: अच्छे सब्जेक्ट पर बनी साधारण फिल्म है रानी मुखर्जी की ‘हिचकी’


आठवें दिन भी 'रेड' का जलवा बरकरार, कमाई 65 करोड़ के पार

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk