शेक्‍सपियर का बॉलीवुड से है गहरा कनेक्‍शन,ओथॅलो का दोस्‍त यहां बना लंगड़ा त्‍यागी

कॉमेडी ऑफ एरर उर्फ अंगूर
शेक्सपीयर की हमशक्लों के कॉमेडी नाटक कॉमेडी ऑफ एरर पर बेस्ड वैसे तो कई फिल्में बनी हैं। इन सबमें सबसे ज्यादा फेमस हुई 1982 में आई संजीव कुमार और देवेन वर्मा स्टारर फिल्म अंगूर जिसे गुलजार ने डायरेक्ट किया था।

शेक्‍सपियर का बॉलीवुड से है गहरा कनेक्‍शन,ओथॅलो का दोस्‍त यहां बना लंगड़ा त्‍यागी

मैकबेथ उर्फ मकबूल
फिल्म र्निमाता विशाल भारद्वाज के पसंदीदा नाटककार विलियम शेक्सपियर ही हैं। इसीलिए उन्होंने नाटकों पर बेस करके कई फिल्में बनाई। उनकी ऐसी पहली फिल्म थी मकबूल जो उन्होंने शेक्सपियर के नाटक मैकबेथ से प्रभावित हो कर बनाई थी। पंकज कपूर, तब्बू और इरफान खान स्टारर इस फिल्म में कहानी का पूरी तरह से भारतीयकरण कर दिया गया था। इस फिल्म में भी मकबूल मैकबेथ की तरह अपने अपराधबोध से अंत तक मुक्ति नहीं पाता है। मैकबेथ की तरह वो अपने राजा यानि गिरोह के सरगना की हत्या राज्य पाने के लालच यानि गिरोह को कब्जे में लेने और उसकी दौलत को हासिल करने के लिए करता है।
Birthday Special: इस स्टार एक्ट्रेस की शादी के खिलाफ हो गया समाज, आशीर्वाद देने पर टैगोर की भी हुई निंदा

शेक्‍सपियर का बॉलीवुड से है गहरा कनेक्‍शन,ओथॅलो का दोस्‍त यहां बना लंगड़ा त्‍यागी

ओथॅलो उर्फ ओमकारा
विशाल भारद्धाज ने ही अजय देवगन, सैफ अली खान, विवेक ओबेरॉय और करीना कपूर को लेकर ओंकारा बनाई जो ओथॉलो से इंस्पायर थी। ओथॉलो की तरह ही ओमकारा भी ईष्या, सतता के लालच, विश्वासघात और अविश्वास के ताने बाने से बुनी गयी है। बस ऑथॉलो के राजा रानी की कहानी ओमकारा में पूर्वांचल के बाहुबली और उसके दोस्तों और सहयोगियों के धोखे में बदल जाती है।
'राब्ता' के इस किरदार की उम्र है 324 साल, मेकअप ऐसा कि असली एक्टर को नहीं पहचान पाएंगे आप

शेक्‍सपियर का बॉलीवुड से है गहरा कनेक्‍शन,ओथॅलो का दोस्‍त यहां बना लंगड़ा त्‍यागी

रोमियो जूलियट उर्फ गोलियों की रासलीला: रामलीला
अगर सूत्रों की माने तो संजय लीला भंसाली की रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म रामलीला शेक्सपियर के विश्व प्रसिद्ध नाटक रोमियो जूलियट से इंस्पायर थी। इसमें रोमियो जूलियट के प्यार में दीवार बनी पारिवारिक दुश्मनी की तरह गुजरात के रहने वाले दो ताकतवर परिवारों की दुश्मनी राम और लीला के प्यार के रास्ते में आ जाती है। रोमियो जूलियट की तरह अंत में दोनों अपना जीवन समाप्त कर लेते हैं।
महारानी एलिजाबेथ के पास नहीं है पासपोर्ट, जानें उनके बारे में ऐसे ही अनजान तथ्य

शेक्‍सपियर का बॉलीवुड से है गहरा कनेक्‍शन,ओथॅलो का दोस्‍त यहां बना लंगड़ा त्‍यागी

हैमलेट उर्फ हैदर
विशाल भारद्वाज ने शेक्सपियर के नाटक हैमलेट से इंस्पायर होकर अपनी तीसरी फिल्म हैदर बनाई। हैमलेट में डेनमार्क का राजा क्लाडियस उसकी पत्नी गरट्रूड की सहायता से अपने भाई की हत्या करके राजा बनता है और उसका बेटा हैमलेट अपने हक से वंचित हो जाता है। जब हैमलेट विटेनबर्ग पढ़ाई करके लौटता है तब उसके पिता की प्रेतात्मा उसे इस अपराध के बारे में बताती है और बदला लेने को उकसाती है। हैमलेट स्वभाव से शिकायत करने वाला और दुखी रहने वाला शख्स है इसीलिए बदला लेने से डरता है और अपने मन के भीतर हो रहे तनाव के चलते एक पागल की तरह बर्ताव करता है। इस सबमें उसकी प्रेमिका भी उससे बिछड़ जाती है। आखिर में वो अपने पिता का बदला लेने के लिए अपने चाचा और मां की मौत का कारण बनता है। ऐसा ही कुछ हैदर बने शाहिद कपूर अपने चाचा के के मेनन और मां तब्बु के साथ करते हें श्रद्धा कपूर उनकी प्रेमिका बनी हैं। फिलम को कश्मीर में आतंकवाद और सेना की कार्यवाही को आधार बना कर कहानी बुनी गयी है।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Interesting News inextlive from Interesting News Desk