फिल्मों में आने से पहले करते थे ट्रक ड्राईवरी

जैकी श्रॉफ का जन्म 1957 में महाराष्ट्र के लातूर में हुआ। जैकी के बारे में एक कहानी बहुत मशहूर है। कहा जाता है कि फिल्मों में आने से पहले जैकी ट्रक ड्राइवरी करते थे। उन्होंने ट्रैवल एजेंसी में एजेंट का भी काम किया है। फिल्म इंडस्ट्री को लगभग चार दशक का समय चुके जैकी श्रॉफ अब तक 200 फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुके हैं।

बर्थडे स्‍पेशल: ‘स्‍वामी दादा’ को ‘हीरो’ बनाने वाले ने दिया नाम जैकी श्रॉफ

'जैकी' नाम कैसे पडा़

निर्देशक सुभाष घई ने इन्हें जैकी नाम दिया था और इसी नाम से ये फिल्म इंडस्ट्री में मशहूर हो गए। जैकी को सुभाष घई ने अपनी फिल्म हीरो में लीड रोल में लिया था। इस फिल्म के बाद इनका फिल्मी करियर दौड़ पड़ा।

बर्थडे स्‍पेशल: ‘स्‍वामी दादा’ को ‘हीरो’ बनाने वाले ने दिया नाम जैकी श्रॉफ

छेड़खानी का लगा आरोप

जैकी पर एक बार नशे की हालत में पार्टी के दौरान तब्बू से छेड़छाड़ का आरोप लग चुका है। इस बात को तब्बू की बहन फराह ने सबसे पहले मीडिया को बताया। फिस बाद में तब्बू ने इस घटना को मीडिया की गलतफहमी कहकर टाल दिया। हालांकि इसके बाद तब्बू और जैकी कभी भी एक साथ स्क्रीन पर नहीं दिखे।

बर्थडे स्‍पेशल: ‘स्‍वामी दादा’ को ‘हीरो’ बनाने वाले ने दिया नाम जैकी श्रॉफ

ये फिल्में साबित हुईं मील का पत्थर

जैकी ने अपनी पहली फिल्म 'स्वामी दादा' में काम करने के बाद 'अंदर बाहर', 'जूनून', 'युद्ध', 'किंग अंकल', 'अल्लाह रखा', 'परिंदा' और 'कर्मा' में जैसी फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवाया। उन्हें 'परिंदा' के लिए फिल्मफेयर अवार्ड मिला। अब तक 9 भाषाओं में बनी फिल्मों में काम कर चुके हैं। उन्होंने लगभग 200 फिल्मों में काम किया है।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk