तिहाड़ में सचिन के नाम से है एक कोठरी,जानें इसका राज

सबसे पहले कुछ रिकॉर्डस
ये तो सब जानते हैं कि सचिन तेंदुलकर ने टैस्ट और एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में कुल 100 शतक यानि शतकों का शतक बनाया है। पर वो ओडीआई में 200 रन बनाने वाले पहले भारतीय हैं। इसके अलावा उन्होंने एक दिवसीय मैचों में सौरव गांगुली के साथ सबसे ज्यादा 8,227रनों की साझेदारी भी की है।

तिहाड़ में सचिन के नाम से है एक कोठरी,जानें इसका राज

लय से है जन्म का रिश्ता
सचिन के खेल में एक खास किस्म की लययात्मकता नजर आती है, उसकी वजह शायद उनका नाम है जो फेमस म्यूजिक कंपोजर सचिन देव बर्मन के नाम से इंस्पार्यड है।
तिहाड़ में सचिन के नाम से है एक कोठरी,जानें इसका राज

पाक के लिए भी खेले
क्या आप जानते हैं कि सचिन पाकिस्तान के खिलाफ ही नहीं उसके लिए भी खेल चुके हैं। जीहां 1988 में पाक टीम के भारत दौरे के वक्त सचिन ने एक बंगलुरु के ब्रेबॉन स्टेडियम पर हुए एक प्रैक्टिस मैच में उनकी टीम के लिए फील्डिंग की थी।
आखिरी ओवर में माही के जादू पर कोहली, डिविलियर्स समेत हर्ष गोयंका के तारीफ का ये अंदाज आपके दिल को छू लेगा

तिहाड़ में सचिन के नाम से है एक कोठरी,जानें इसका राज

मारूति 800 थी पहली कार
महज 19 साल की उम्र में काउंटी क्रिकेट खेल कर ऐसे सबसे युवा क्रिकेटर बने सचिन की पहली कार मारुति 800 थी।

तिहाड़ में सचिन के नाम से है एक कोठरी,जानें इसका राज

सुनील गावस्कर के पसंदीदा
सचिन हमेशा एक और क्रिकेट लीजेंड सुनील गावस्कर के पसंदीदा क्रिकेटर रहे हैं। बहुत कम लोग जानते हैं कि पाकिस्तान के खिलाफ अपने डेब्यु टैस्ट मैच में सचिन गावस्कर के गिफ्ट किए हुए पैड पहन कर मैदान में उतरे थे।

तिहाड़ में सचिन के नाम से है एक कोठरी,जानें इसका राज

थर्ड अंपायर ने किया रन आउट
1992 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलते हुए सचिन तेंदुलकर थर्ड अंपायर द्वारा रन आउट घोषित किए जाने वाले सबसे पहले क्रिकेटर बने थे।
विराट कोहली ने भेंट की जर्सी तो शाहिद अफरीदी ने बदले में किया ऐसा ट्वीट

तिहाड़ में सचिन के नाम से है एक कोठरी,जानें इसका राज

शेन वार्न के दुस्वप्न
सचिन की बल्लेबाजी के आगे घुटने टेकने को मजबूर हुए दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर शेन वॉर्न ने एक बार कहा था कि सचिन उनके लिए एक बुरा सपना बन चुके हैं जो उन्हें नींद में भी डराते हैं। उनके सपनों में सचिन उन्हें पिच पर नाचते और उनकी गेंदों को हवा में उड़ाते नजर आते हैं।

तिहाड़ में सचिन के नाम से है एक कोठरी,जानें इसका राज

एकदिवसीय में सबसे आगे
सचिन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में पूरे विश्व में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले क्रिकेटर हैं। उन्होंने 2001 में अपने 266वें ओडीआई मैच में 10,000 रन पूरे किए थे।

तिहाड़ में सचिन के नाम से है एक कोठरी,जानें इसका राज

बिना पढ़े बने एयरफोर्स अधिकारी
सचिन ऐसे इकलौते शख्स हैं जो बिना किसी एविएशन डिग्री हासिल करे भारतीय वायुसेना में ग्रुप कैप्टन के पद पर हैं। उन्हें वायुसेना के द्वारा इस ऑनरेरी पद से सम्मानित किया गया है।
वाह रे स्पोर्ट स्टार्स! किसी को खाने में पसंद है बर्गर, कैंडीज तो कोई जरूर पीता है सोडा

तिहाड़ में सचिन के नाम से है एक कोठरी,जानें इसका राज

तिहाड़ जेल में बनी है इनके नाम की सेल
इस बात का ये कतई मतलब नहीं है कि सचिन ने कोई अपराध कर दिया है इसलिए दिल्ली की तिहाउ़ जेल में उनके नाम की कोठरी बना दी गयी है। बल्की जेल प्रशासन द्वारा सम्मान के तौर पर एक सेल का नाम उनके नाम पर रखा गया है। उनके बगल में उनके दोस्त और एक स्कूल मैच में 664 रन की रिकॉर्ड पार्टनरशिप करने वाले विनोद कांबली के नाम की सेल है। ये रिकॉर्ड आज भी अटूट है।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk