रिकॉर्ड साझेदारी
इंडियन प्रीमियर लीग के दसवें संस्करण का तीसरा मैच राजकोट में कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात लायंस के बीच खेला गया। कोलकाता ने टॉस जीत कर गुजरात को बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। जिसके जवाब ने गुजरात ने 183 बना कर केकेआर के सामने 184 रन का लक्ष्य रखा। इसे हासिल करने के लिए दूसरी पारी में मैदान पर उतरे कोलकाता के कप्तान गौतम गंभीर और क्रिस लिन, दोनों ने अपनी नाबाद पारियों के साथ अपनी टीम को 10 विकेट से रिकॉर्ड जीत दिलवा दी।  क्रिस लिन (93) और गौतम गंभीर (72) ने इस मैच में अपनी जबरदस्त पार्टनरशिप से रिकॉर्डों का रिकॉर्ड भी बना दिया। इन दोनों ने अपनी विस्फोटक पारी में 184 रन के लक्ष्य को हासिल करते हुए 31 गेंदों बाकी रहते ही गुजरात को 10 विकेट से मात दे दी। अपने दर्शनीय खेल में लिन ने 41 गेंद की अपनी पारी में छह चौके और आठ छक्के लगाये, वहीं गंभीर ने 48 गेंदों में 12 चौके जड़ दिए। दोनों सलामी बल्लेबाजों ने एक दूसरे का साथ बखूबी निभाया जहां लिन ने आक्रामक खेल दिखाया, वहीं गंभीर ने धैर्य के साथ दूसरा छोर संभाले रखा।
IPL 2017: कप्तान स्मिथ की बल्लेबाजी और इमरान ताहिर की गेदों के कमाल से RPS को मिली MI पर 7 विकेट से जीत

ipl 2017: रिकॉर्ड साझेदारी के साथ कोलकता ने गुजरात पर 10 विकेट से दर्ज की धमाकेदार जीत

IPL 2017: युवराज की बैटिंग के चलते उद्घाटन मैच में SRH ने RCB को हरा कर दोहराया इतिहास

काम नहीं आयी रैना की पारी

इस कांटे के मैच में गुजरात लायंस को अपने कुछ बेहतरीन खिलाड़ियों की कमी बहुत खली होगी। रविंद्र जडेजा और ड्वेन ब्रावो जैसे बेहतरीन खिलाड़ी चोट के कारण इस मैच में नहीं खेल सके थे। जिसके चलते गुजरात का गेंदबाजी आक्रमण काफी कमजोर हो गया जिसका भरपूर फायदा केकेआर मिला। इससे पहले गुजरात के कप्तान सुरेश रैना ने बेहतरीन नाबाद 68 रन बनाये थे। रैना ने 51 गेंद की अपनी पारी में सात चौके लगाये। दूसरी ओर से दिनेश कार्तिक ने अपने कप्तान का अच्छा साथ देते हुए 47 रन का योगदान दिया। इन दोनों के अलावा कोई बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका और इन दोनों की मेहनत भी बेकार चली गयी। पहले बल्लेबाजी के लिये आये गुजरात के बल्लेबाज जेसन राय (14) ने पहले ही ओवर में ट्रेंट बोल्ट की गेंदों पर दो चौके लगाकर अच्छी शुरूआत दी पर वह चौथे ओवर में पीयूष चावला की गेंद पर युसूफ पठान के कैच का शिकार बन गए। इसके बाद मैक्कुलम ने आक्रामक खेल जारी रखते हुए कुछ छक्के लगाये पर जल्दी ही कुलदीप यादव की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो कर पवेलियन लौट गए। उसके बाद आरोन फिंच (15) ने पठान की दो गेंदों पर लगातार दो छक्के लगा कर अगले ही ओवर में कुलदीप की गेंद पर लांग आफ में सूर्यकुमार यादव को कैच थमा कर पवेलियन लौट गए। केकेआर के लिये चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने 25 रन देकर दो विकेट हासिल किए।
टी-20 में इस रिकॉर्ड को बनाने में मलिंगा को लग गए 10 साल

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk