PATNA: बेली रोड स्थित जगदेव पथ के पास कुणाल ज्वेलर्स शॉप है। शॉप के मालिक का नाम कुणाल है। इसने महज दिखावे के लिए ज्वेलरी शॉप खोल रखी थी। इसका असली पेशा तो कुछ और ही था। पुलिस की मानें तो कुणाल ही वो शख्स है, जो लूट और चोरी की ज्वेलरी को अपराधियों से खरीदा करता था। इस बात का खुलासा पटना पुलिस की उस कार्रवाई के बाद हुआ, जब रूपसपुर थाने की पुलिस टीम ने एक साथ क्0 चेन स्नेचर्स को पकड़ा था। पुलिस टीम ने सभी को शनिवार के दिन गिरफ्तार किया था। इन शातिरों ने एयरपोर्ट, शास्त्रीनगर, राजीव नगर, दीघा और रूपसपुर थाना क्षेत्रों में आतंक मचा रखा था। पुलिस टीम लंबे वक्त से चैन स्नेचिंग करने वाले गैंग को पकड़ने में लगी थी।

- हाल के दिनों में खरीदे थे भ् चेन

जिस गैंग को पुलिस ने पकड़ा, उसमें शामिल अपराधियों ने हाल के दिनों में चेन स्नेचिंग की कई वारदातों को शहर के अलग-अलग हिस्से में अंजाम दिया था। पुलिस की मानें तो इसमें से भ् गोल्ड चेन को अपराधियों ने कुणाल से बेचा था। गोल्ड चेन की अच्छी कीमत कुणाल ने अपराधियों को दी थी। हालांकि कुणाल गोल्ड चेन को ठिकाने लगा पाता, उसके पहले ही पुलिस ने उसे दबोच लिया। उसके पास से लूट के वो चेन भी बरामद कर लिए गए, जिसे अपराधियों ने बचा था।