-काशी विद्यापीठ पीजी सेकेंड व फोर्थ सेमेस्टर एग्जाम 26 से दो शिफ्ट में

-नकल रोकने के लिए सेल्फ फाइनेंस कॉलेजेज में ऑब्जर्वर नियुक्त

VARANASI

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के पीजी सेकेंड व फोर्थ सेमेस्टर एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड का डिस्ट्रीब्यूशन ख्ख् मई से किया जाएगा। संस्थागत छात्र संबंधित महाविद्यालयों से एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं। वहीं व्यक्तिगत परीक्षार्थियों को ऑनलाइन एडमिट कार्ड प्राप्त करने की सुविधा होगी। इससे स्टूडेंट्स को बेवजह की भागदौड़ नहीं करनी पड़ेगी।

पांच जून तक चलेगा एग्जाम

पीजी लेवल के विभिन्न कोर्सेज की सेमेस्टर परीक्षाएं ख्म् मई से शुरू हो रही है। एमए, एमकॉम, एलएलएम, एमएसडब्ल्यू, एमएफए, एमम्यूज, एमलिब, बीलिब-आइएससी, एमसीए, पीजीडीए द्वितीय व चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षाएं पांच जून तक दो पालियों में चलेंगी। इसी प्रकार बीसीए, बीबीए व एलएलबी सेकेंड, फोर्थ व सिक्स्थ सेमेस्टर की परीक्षा 7 जून तक दो पाली में होंगी। एमएड (ख्0क्ब्-क्भ्) के बैक व अंक सुधार की परीक्षा ख्म् से फ्क् मई तक तक सेकेंड शिफ्ट में होगी। बैक व श्रेणी सुधार की परीक्षाएं पुराने पाठ्यक्रम से होंगी। इस क्रम में ख्म् मई से बीएड सेकेंड व फोर्थ सेमेस्टर की भी परीक्षा शुरू हो रही है। ऐसे में परीक्षा की तैयारी तेज कर दी गई है। नकल रोकने के लिए सेल्फ फाईनेंस कॉलेजज में ऑब्जर्वर नियुक्त किए गए हैं।

इतने बने हैं सेंटर्स

क्भ् : वाराणसी में

0म् : चंदौली में

0ख् : भदोही में

क्क् : मीरजापुर में

0भ् : सोनभद्र में

09 : बलिया में

----------

स्टूडेंट्स की संख्या

क्0म्7क् : बीएड में

भ्97ब्फ् : पीजी में