- एसआईटी की जांच के बाद नेहरू कॉलोनी पुलिस ने मामला किया दर्ज

DEHRADUN: जमीन फर्जीवाड़े के नाम पर फ् लाख 80 हजार की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। एसआइटी जांच के बाद मंगलवार को थाना नेहरू कॉलोनी में मामला दर्ज किया गया है। आरोप है कि पीडि़त से जमीन का फ् लाख 80 हजार में सौदा करने के बाद आरोपी ने वही जमीन दूसरे व्यक्ति को बेच दी।

ख्0क्ब् का है मामला

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार विजेंद्र पाल पुत्र स्व। विष्णुपाल निवासी नवादा ने शास्त्री नगर में अतीक अहमद पुत्र मोहम्मद मोहसिन निवासी वन विहार कॉलोनी शिमला बाईपास से वर्ष ख्0क्ब् में शास्त्रीनगर में करीब पौने दो बीघा जमीन का सौदा किया था। सौदा फ्.8 लाख में तय हुआ, लेकिन जब पीडि़त जमीन पर कब्जा लेने पहुंचा तो पता चला कि यह जमीन आरोपी ने दिल्ली निवासी किसी और व्यक्ति को बेच दी है। इस पर जब पीडि़त ने रकम वापस मांगी तो पहले आरोपी पीडि़त को टालने लगा। बाद में उसने कुछ चेक दिए, जो बाउंस हो गए। इसके बाद रकम मांगने पर आरोपी ने पैसे वापस नहीं किए तो पीडि़त विजेंद्र ने एसआइटी में शिकायत दर्ज करा दी। एसआइटी जांच में मामला सही पाया गया। जिसके बाद मामला थाना नेहरू कॉलोनी में दर्ज किया गया है।