खाद्य सुरक्षा विभाग ने माधुरी दीक्षित नेने को नेस्ले इंडिया के एक प्रोडेक्ट ओट्स मैगी को हैल्दी बताने के लिए झूठा प्रचार करने के आरोप में लीगल नोटिस भेजा है. इससे माधुरी मुश्किल में पड़ गयी हैं. विभाग की ओर से माधुरी को पंद्रह दिनों के भीतर नोटिस के सभी नौ बिन्दुओं पर अपना पक्ष स्पष्ट करते हुए जवाब देने को कहा गया है. खाद्य सुरक्षा अधिकारी दिलीप जैन ने ये जानकारी देते हुए ये भी बताया कि यदि उन्होंने समय से जवाब न दिए तो विभाग एडीएम कोर्ट में उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करा सकता है.  

ये भी पता चला है कि भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण के निर्देश पर बुधवार और गुरुवार दो दिनों में हरिद्वार से मैगी की सभी वैराइटी के लिए गए पांच सैंपलों को जांच के लिए राज्य की जन-विश्लेषक प्रयोगशाला रूद्रपुर भेज दिया गया है, वहां से मिलने वाली रिपोर्ट के आधार पर ही नेस्ले इंडिया कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. र्सोसेज ने कहा कि मैगी की र्निमाता कंपनी नेस्ले इंडिया कंपनी की अधिकृत वेबसाइट पर माधुरी दीक्षित को ओट्स मैगी के बारे में ये कहते हुए दिखाया गया है कि एक पैकेट मैगी ओट्स नूडल्स खाने से तीन रोटियां खाने के बराबर फाइबर मिलता है और शरीर स्वस्थ रहता है. जो की एक भ्रामक प्रचार हो सकता हैं.

नोटिस में माधुरी से पूछा गया है कि विज्ञापन में जो दावा वो कर रही हैं उसका आधार क्या है? क्या उन्होंने इस मैगी की कोई स्वास्थ्य या वैज्ञानिक जांच कराई थी. वह नेस्ले के प्रमोशन में किस आधार पर कर रही हैं, वह नेस्ले के सेल्स प्रमोशन में भागीदार क्यों हैं, क्या उन्होंने कंपनी के उत्पाद के अपने द्वारा किए जा रहे दावे को कभी जांचा है, मैगी मानव स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होने के बावजूद वह क्यों और किस आधार पर उसे स्वास्थ्य के लिए बेहतर बता रही हैं.


साथ ही विभाग ने उनसे यह भी जानने की कोशिश की है कि वह अपने घर या खुद के खाने में मैगी का इस्तेमाल करती हैं या नहीं और अगर नहीं करती हैं तो उसका भ्रामक प्रचार क्यों कर रही हैं.

Hindi News from Bollywood News Desk

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk