बिल वसूली के लिए गांधीगीरी, पहले नोटिस फिर गुलाब

150 करोड़ रुपये से ज्यादा बिजली के बिल की वसूली के लिए लखनऊ बिजली विभाग 'लेसा' ने अब गांधीगीरी का रास्ता अपनाया है। जिसके तहत संडे 5 जून को करीब 160 बड़े बकायेदारों को गुलाब के फूल के साथ बिजली बिल के लिए नोटिस भी दिया गया। खासबात ये कि उपभोक्ताओं पर भी इस गांधीगीरी का असर जल्द दिखाई दिया और वो बिल जमा करने कार्यालय पहुंचे। हालांकि लेसा के चीफ इंजीनियर एसके वर्मा ने बताया कि अगर हफ्ते भर में बिल न जमा हुआ तो कनेक्शन काटकर केबल उतार लिया जाएगा।

गांधीगीरी का असर

लेसा की इस गांधीगीरी का फल विभाग को चंद घंटों में ही दिखाई देने लगा और उपभोक्ता बिल जमा करने के लिए कार्यालयों में पहुंचने लगे। कुछ उपभोक्ताओं ने एकमुश्त जमा कर दिया तो कुछ ने पार्ट में भुगतान करने को कहा। सबसे ज्यादा असर अमीनाबाद, रहीम नगर में देखने को मिला। 90 हजार की बकायेदार नीलम घई के यहां जब टीम पहुंची और उन्हें गुलाब फूल देते हुए नोटिस थमाया गया। थोड़ी बहुत गरमागरमी के बाद महिला के परिवार के सदस्य डिवीजन कार्यालय और पार्ट में भुगतान करने की बात कही।

गुलाब देखकर भागे उपभोक्ता

लखनऊ के दो उपभोक्ताओं ने लेसा अधिकारियों से फूल लेने से इंकार कर दिया और स्पॉट से खिसक गए। अधिशासी अभियंता अनिल कुमार ने बताया कि नाज सिनेमा स्थित गुलाम मोहम्मदीन के ऊपर पौने दो लाख रुपये का बकाया है। पहले भी उनका कनेक्शन काटा जा चुका है। फिर भी बिल जमा नहीं किया जा रहा है। वहीं गन्ने वाली गली निवासी उपभोक्ता शहजाद सिद्दकी ने बिल और गुलाब फूल लेने से इंकार कर दिया। उपभोक्ता पर एक लाख 31 हजार रुपये का बकाया है।

National News inextlive from India News Desk