-शहर के कई पॉश एरिया मे घंटों तक गुल रही बिजली

-अफसरों की सुस्ती से नहीं समय से नहीं हो पा रहे थे सुधार कार्य

GORAKHPUR: शहर में बिजली व्यवस्था पटरी पर नहीं आ रही है। डेली किसी न किसी एरिया में लोकल फॉल्ट के कारण बिजली गुल हो जा रही है और उसके बाद पब्लिक को परेशानी का कारण बन जा रहा है। शनिवार को इसी तरह शहर के कई एरिया में फॉल्ट होने के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ गया। बक्शीपुर सब स्टेशन ने हट्टी माई मंदिर आने वाला फीडर का इंसूलेटर पौने तीन बजे पंचर हो गया, जिसको सुबह शाम छह बजे सही किया गया। इस कारण हट्टी मंदिर, बैंक रोड और विंध्यवासिनी नगर में सवा तीन घंटे तक बिजली गुल रही। वहीं, उसके बाद मोहद्दीपुर ट्रांसमिशन स्टेशन से बक्शीपुर आने वाली 33 हजार की हाइटेंशन लाइन में मोहद्दीपुर चौराहे के पास डिस्क पंचर होने से तारामंडल व बक्शीपुर सब स्टेशन से जुड़े एरिया में चार घंटे तक बिजली गुल रही।

आज गुल रहेगी यहां बिजली

बरहुआं ट्रांसमिशन पर मरम्मत कार्य होने के कारण शहर के सात सब स्टेशन से जुड़े एरिया की बिजली सुबह 11 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक गुल रहेगी। महानगर विद्युत वितरण निगम प्रथम के एक्सईएन एके सिंह ने बताया कि मुख्य रूप से यूनिवर्सिटी, टाउनहाल, तारमंडल, रानीबाग, खोराबार, बक्शीपुर व शाहपुर सब स्टेशन की बिजली कटी रहेगी। राप्तीनगर सब स्टेशन से रेल विहार फीडर की बिजली भी सुबह 11 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक सप्लाई ठप रहेगी। यह जानकारी एसडीओ वाईके चतुर्वेदी ने दी।