क्कन्ञ्जहृन् : बिस्कोमान भवन के पास स्थित तारा हॉस्पीटल एंड मेडिकल रिसर्च सेंटर के मैनेजमेंट के खिलाफ कंप्लेन दर्ज कराई गई है। कंप्लेन में हॉस्पीटल के तीन डॉक्टर आरएन सिंह, प्रणव कुमार व विवेक कुमार के साथ ही असिस्टेंट महेन्द्र उपाध्याय, ड्रेसर कमलेश कुमार और मैनेजमेंट के लोगों का नाम शामिल है। इन पर हत्या का आरोप लगाते हुए गुरुवार को गांधी मैदान थाने में दर्ज कराया गया।

जानकारी के मुताबिक कंप्लेन करने वाली रागिनी कुमारी का आरोप है कि डॉक्टर्स और हॉस्पीटल मैनेजमेंट की लापरवाही से उसके पति गौरव कुमार की मौत हुई थी। गौरव बिहार पुलिस का सिपाही था। रागिनी भी सिपाही है। दोनों की पोस्टिंग औरंगाबाद जिले में थी। 11 जून को गौरव का एक्सीडेंट हो गया था। उस वक्त वो बाइक से बिहटा स्थित अपने घर जा रहा था। घटना में राइट हैंड काफी जख्मी हो गया था। फुफेरे भाई की मदद से तारा हॉस्पीटल में एडमिट कराया गया। रागिनी का आरोप है कि इलाज के नाम पर 11 लाख रुपए लिए। लेकिन ब्लड चढ़ाने के दौरान डॉक्टर्स और स्टाफ ने भारी लापरवाही बरती। आईसीयू का चार्ज लेने के बाद भी जनरल वार्ड में रखा गया। रागिनी ने एएसपी ऑपरेशन राकेश दूबे से मुलाकात कर पूरे मामले की जांच करते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।