-काफी देर चला हंगामा, मारपीट भी हुई

-बार एसोसिएशन अध्यक्ष ने कराया शांत

UNNAO:

मां-बाप की मर्जी के खिलाफ घर से भागकर प्रेम विवाह करने कचेहरी आए प्रेमी युगल को लड़की के मां-बाप ने पकड़ लिया। उन्होंने लड़की को साथ ले जाना चाहा तो इस पर प्रेमी उनसे भिड़ गया। जिससे वकील के बस्ते पर ही हंगामा खड़ा हो गया। मारपीट और धक्का मुक्की देख लोगों का मजमा लग गया। बार एसोसिएशन अध्यक्ष ने समझौता कराने का प्रयास किया पर लड़की अपने मां बाप के साथ जाने को तैयार नहीं हुई। इस पर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस प्रेमी युगल को कोतवाली लेकर चली गई।

कचेहरी में हुआ हंगामा

मूलत: बिहार थाना क्षेत्र के गांव पिथईखेड़ा का रहने वाला एक परिवार कानपुर के दादानगर में रहता है। उसके रिश्तेदार चोटिहा निवासी लल्लूराम का पुत्र राहुल शुक्रवार को सुबह दादानगर कानपुर पहुंचा और वहां से एक नाबालिग किशोरी को भगा लाया। लड़की के मां-बाप उनकी खोजबीन में लगे थे। शुक्रवार को प्रेमी युगल अधिवक्ता रामबाबू सिंह एडवोकेट व रामकुमार एडवोकेट के बस्ते पर पहुंचे और कोर्ट मैरिज कराने की बात करने लगे। इसी बीच कहीं से सूचना पाकर लड़की के मां-बाप भी वहां पहुंच गए। वह लड़की को पकड़ कर अपने साथ ले जाने लगे, इस पर लड़की तैयार नहीं हुई। यह देख लड़का भी उनसे भिड़ गया। मां-बाप के साथ पहुंचे लोगों ने लड़के के साथ मारपीट कर लड़की को छुड़ाना चाहा। कचेहरी में मारपीट और खींचतान होते देख चंद पलों में ही वकीलों और वादकारियों की मौके पर खासी भीड़ जमा हो गई। अधिवक्ता के बस्ते पर बवाल होने की सूचना पाकर बार एसोसिएशन अध्यक्ष सतीश शुक्ल वहा पहुंच गए। उन्होंने लड़की को मां-बाप के साथ भेजने का प्रयास किया, लेकिन लड़की उनके साथ जाने को तैयार नहीं हुई। जिसके चलते समझौता नहीं हो सका। वकीलों की सूचना पर पहुंची पुलिस उन्हें कोतवाली लेकर चली गई। प्रेमी युगल को मां-बाप द्वारा पकड़े जाने के बाद करीब एक घंटे तक कचेहरी में हंगामा होता रहा और लोग तमाशबीन बने रहे।