JAMSHEDPUR: लोयोला स्कूल में गुरुवार को 62वें वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इसमें जूनियर स्कूल के लगभग 214 मेधावी स्टूडेंट्स को उनके सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया गया। रेक्टर फादर सी एल जॉर्ज, प्रिसिंपल फादर पायस फनॉंडीस, वाइस प्रिंसिपल फादर माईकल फर्नाडिस, को ऑडिनेटर जूनियर सेक्शन विनिता एक्का ने स्टूडेंट्स को पुरस्कृत किया। केजी से लेकर पांच क्लास तक के स्टूडेंट्स को आउटस्टैंडिंग, एकडेमिक एक्सलेंस, अचिभमेंट, स्टूडेंट्स फॉर आदर्श के लिए पुरस्कृत किया गया। इसके अलावे अंग्रेजी, गणित, कंप्यूटर, संस्कृत और जर्मन जैसे विषयों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए पांचवीं क्लास के बच्चों को भी विशेष पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया। हिंदी के लिए अंकिता डे लायक, गणित और अंग्रेजी के लिए अनुष्का को सम्मानित किया गया। खेल-कूद के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले स्टूडेंट्स को भी पुरस्कृत किया गया। आरियाना पारिख और अनुराग गार्गी को बेस्ट स्र्पोडस पर्सन के लिए पुरस्कृत किया गया। कक्षा चार के सृष्टि कुमारी और कक्षा पांच के अंकिता डे लायक को विशेष पुरस्कार दिया गया। कक्षा पांच के सत्यम कुमार को हिंदी पब्लिक स्पीकिंग के लिए पुरस्कृत किया गया। इस दौरान स्टूडेंट्स ने रंगा-रंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।