- शिवराजपुर में महंत ने आश्रम में कब्जे और नशेबाजों की अराजकता की करी थी शिकायत

KANPUR: शिवराजपुर में एक महंत की शिकायत का सीएम योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लेते हुए तत्काल कार्रवाई के आदेश दिए। शिवराजपुर में स्थित पारदेश्वर भैरव कुटी के महंत परमात्मा स्वरूप ब्रम्हचारी ने आश्रम के ऊपरी हिस्से में एक पुजारी के ही नातियों पर कब्जा करने का आरोप लगाते हुए शिवराजपुर थाने में शिकायत की थी लेकिन पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की। इसके अलावा आश्रम के बाहर नशेबाजी व जुआडि़यों की जमावड़े को लेकर भी शिकायत अनसुनी हुई थी। जिसके बाद उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ से गुहार लगाई। इसका संज्ञान लेते हुए सीएम ने मामले में तत्काल कार्रवाई करने के अादेश दिए।

तीन दिन में िरपोर्ट दे

एसएसपी आकाश कुलहरि ने मामले की जांच के लिए फौरन शिवराजपुर एसओ को निर्देशित किया है कि कब्जे की शिकायत पर 3 दिन में बिंदुवार रिपोर्ट दे साथ ही असमाजिक तत्वों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करे। वहीं खेरेपति मंदिर के पुजारी कमलेश गिरि का कहना है कि आश्रम में धर्मशाला को भक्तों के सहयोग से बनाया गया है।