- जान-पहचान की एक लड़की की शादी तोड़वाने के लिए युवक की करतूत

GORAKHPUR: शाहपुर एरिया का एक युवक अपने जान-पहचान की एक लड़की के नाम से फेसबुक पर फेक अकाउंट बनाकर उससे लोगों को वल्गर मैसेज भेज रहा था। इतना ही नहीं उसने उस अकाउंट से लड़की के होने वाले ससुराल वालों को भी मैसेज करना शुरू कर दिया ताकि उसकी शादी टूट जाए। इसकी जानकारी होने पर घरवालों ने पुलिस को सूचना दी। साइबर सेल की मदद से शाहपुर पुलिस ने उसे अरेस्ट कर लिया।

युवती की तय हो गई थी शादी

शाहपुर एरिया के पादरी बाजार स्थित इस्टर्नपुर के रहने वाले राहुल ने एक युवती को बदनाम करने के लिए उसका फर्जी फेसबुक एकाउंट बना दिया। युवती की शादी तय हो गई थी और युवक उसकी शादी तोड़वाने की साजिश रच रहा था। पहले उसने युवती का फेसबुक एकाउंट बनाया फिर उसके जरिए कई लोगों से दोस्ती की। इसके बाद फिर जहां उसकी शादी तय हुई है, वहां गलत मैसेज भेजने लगा। इसकी जानकारी जब युवती के घरवालों को हुई तो उनके होश उड़ गए। शिकायत लेकर वह एसएसपी रामलाल वर्मा के पास पहुंचे। एसएसपी के आदेश पर साइबर सेल और शाहपुर पुलिस सक्रिय हुई और युवक को अरेस्ट कर जेल भेज दिया। शाहपुर के थानेदार गोविंद वल्लभ ने बताया कि युवक पर केस दर्ज था। अरेस्ट कर जेल भेज दिया गया है।