सोशल मीडिया ने बदली रेस्टोरेंट की किस्मत

घटना कनाडा के एक छोटे से शहर की है। जहां 70 वर्षीय जॉन मैकमिलन की जिंदगी एक फेसबुक पोस्ट के चलते पूरी तरह बदल गई है और ये चमत्कार सोशल मीडिया के कारण संभव हुआ है। जॉन मैकमिलन एक छोटा सा रेस्त्रां चलाते हैं। जिसके बारे में कुछ गिने-चुने लोग ही जानते हैं। कुछ दिन पहले तक जॉन के रेस्टोरेंट मे एक भी ग्राहक नही आता था पर अब उनके रेस्टोरेंट मे ग्राहकों की लाइन लगी रहती है। फशि और चिप्स के इस रेस्टोरेंट का नाम वाइटबिज फशि एंड चिप है। कुछ समय पहले तक रेस्टोरेंट की हालत कुछ ऐसी थी कि मालिक जॉन मैकमिलन को अपने खर्चे निकालने के लिए सौ बार सोचना पड़ता था। फिर कुछ ऐसा हुआ कि अब यहां ग्राहकों की लाइन लगी रहती है।

जब सोशल मीडिया ने बदली इस रेस्‍टोरेंट की किस्‍मत

अब रेस्टोरेंट मे लगती है ग्राहकों की भीड़

यह चमत्कार सोशल मीडिया के कारण संभव हुआ है। एक दिन रेस्टोरेंट मे कस्टमर कोलिन रॉस आये। उन्होंने देखा कि वहां उनके अलावा कोई और नहीं था। अच्छा खान और सर्विस होने के बावजूद वहां लोग नही आते थे। फिर क्या था कोलिन ने इस रेस्त्रां की तारीफ के साथ इस बुजुर्ग रेस्टोरेंट मालिक की कहानी सोशलमीडिया पर पोस्ट कर दी। कुछ दिन बाद ही कोलिन की पोस्ट रंग लाई और कस्टमर्स की संख्या बढऩा शुरू हो गई। अब रेस्टोरेंट मे कस्टमर की संख्या 500 के करीब पहुंच गई है। कोलिन के फेसबुक पेज पर लिखे गए इस पोस्ट को आठ हजार से अधिक बार शेयर किया जा चुका है।

Weird News inextlive from Odd News Desk

Weird News inextlive from Odd News Desk