टॉम वेगनर ने गत शुक्रवार को लुइसियाना से कैलिफोर्निया के लिए फ्लाइट ली थी. रास्ते में उन्हें नींद आ गई और जब उनकी आंख खुली तो उन्होने खुद को ह्यूस्टन हवाई अड्डे पर खाली विमान में पाया. 51 वर्षीय वेगनर ने बताया, मेरी नींद खुली तो देखा कि विमान की लाइटें बंद थीं. मुझे विमान के बाहर भी कोई दिखाई नहीं दिया. पहले तो मुझे अपने ऊपर हंसी आई. मुझे कैलिफोर्निया उतरना था. फिर मैंने अपनी गर्लफ्रैंड को फोन करके सारी घटना बताई. पहले तो उसे विश्वास ही नहीं हुआ, लेकिन बाद में उसने युनाइटेड एक्सप्रेस एयरलाइन को फोन करके मेरे बारे में बताया.’ मेरी गर्लफ्रैंड की बात पर एयरलाइंस वालों ने भी विश्वास नहीं किया. मैं उठकर किसी तरह से विमान के प्रवेश द्वार पर पहुंचा. मैं दरवाजे को जोर जोर से पीट रहा था और चीख रहा था कि कोई दरवाजा खोलो, मुझे विमान से बाहर निकालो.

इतने में दो कर्मचारी विमान में सफाई करने के लिए आए. उन्होंने दरवाजा खोला और मुझे देखकर हैरान रह गए. हालांकि एयरलाइंस ने टिकट के पैसे उन्हें नहीं लौटाए लेकिन 250 डॉलर (करीब 15288 रुपये) का वाउचर तोहफे में दिया. एयरलाइंस ने बयान जारी कर इस भूल के लिए वेगनर से माफी मांगी.

Hindi news from International news desk, inextlive

International News inextlive from World News Desk