-मुट्ठीगंज के रहने वाले मनीष जायसवाल ने भरा मेयर का पर्चा

-आज से भीड़ बढ़ने की उम्मीद, गुरुवार को मेयर के लिए बिके 27 फॉर्म

ALLAHABAD: निकाय चुनाव के नामांकन के दूसरे दिन भी कलेक्ट्रेट परिसर में सन्नाटा पसरा रहा। मेयर पद के लिए महज एक निर्दलीय प्रत्याशी ने नामांकन कराया। जबकि, पार्षद पद के लिए कुल 16 दावे दाखिल किए गए। वहीं, नामांकन पत्रों की बिक्री लगातार जारी है। माना जा रहा है कि शुक्रवार से नामांकन करने वालों की संख्या बढ़ेगी। इसके उलट नगर पंचायतों में नामांकन प्रक्रिया ने रफ्तार पकड़ ली।

एक इंजीनियर लड़ेगा चुनाव

मेयर पद के लिए एकमात्र नामांकन मुट्ठीगंज के मनीष जायसवाल ने दाखिल किया है। 33 साल के मनीष ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है और वह आईआईटी खड़गपुर से रिसर्च फेलो रहे हैं। वह निर्दलीय मेयर का चुनाव लड़ने जा रहे हैं। वह कहते हैं कि अगर जीते तो शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाएंगे, क्योंकि पुल और सड़क बनाने से सोसायटी का फिजिकल विकास नहीं होता। अगर लोगों को बेहतर शिक्षा मिले तो वह अपने हक के लिए लड़ सकते हैं।

कहां बिके कितने फार्म

गुरुवार को

-नगर पंचायतों में अध्यक्ष पद के लिए 55 फार्म बिके और 3 लोगों ने नामांकन कराया।

-नगर निगम में पार्षद पद के लिए कुल 810 फार्म बिके और 16 लोगों ने अपना दावा पेश किया। इनमें वार्ड 30, 42, 45, 47, 53, 54, 60, 61 आदि में एक-एक कैंडिडेट ने पर्चा भरा है। वार्ड 47 में गोपालजी ने दो सेट में पर्चा भरा है।