PATNA CIT: गलत जाति प्रमाण के आधार पर चुनाव जीतने वाले वार्ड म्7 के काउंसलर मनोज कुमार उर्फ मुन्ना जायसवाल के मामले में सुनवाई निर्वाची पदाधिकारी सह डीडीसी के यहां हुई। हालांकि मनोज नहीं पहुंचे। लिहाजा, उन्हें अंतिम रूप से क्ख् अगस्त को पेश होकर अपना पक्ष डीडीसी के यहां रखना होगा। उस डेट को भी नहीं आने पर डीडीसी अपनी रिपोर्ट चुनाव आयोग को भेज देंगे।

साक्ष्य पेश किया विक्रम

इधर विक्रम साह अधिवक्ता नवीन कुमार सिन्हा एवं अन्य के साथ डीडीसी के समक्ष पेश हुए। उन्होंने मनोज के कलवार जाति, जो बीसी-ख् में है, के संबंध में साक्ष्य पेश किया। इसमें सीओ द्वारा निर्गत जाति प्रमाणपत्र, जांच रिपोर्ट, उनके पिता गोपाल जायसवाल के उस वार्ड में पीडीएस दुकान में नाम के बाद लिखी जाति और बख्तियारपुर के मूल वासी होने पर उनके परिवार के सदस्यो से लेकर वहां से निर्गत प्रमाणपत्र आदि को पेश किया।