- पंतवाड़ी में हुआ बकरियों का अनोखा स्वयंवर

- स्वयंवर में भाग लेने पहुंचे थे अलग-अलग गांवों के 15 बकरे

NAINBAGH: टिहरी के पंतवाड़ी गांव में अनोखी शादी हुई। ये शादी बकरी-बकरा की थी, शादी भी बाकायदा स्वयंवर से हुई। इस दौरान दीपिका, प्रियंका और कैटरीना ने अपने-अपने जीवनसाथी चुने। ग्रीन पीपुल संस्था ने स्वयंवर के बाद धूमधाम से तीनों जोड़ों की शादी कराई। इन अनोखे स्वयंवर को देखने सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंचे।

पशुपालन को मिलेगा बढ़ावा

टिहरी के जौनपुर ब्लॉक के पंतवाड़ी गांव में शुक्रवार को ग्रीन पीपुल किसान विकास समिति ने बकरी स्वयंवर आयोजित किया। इसमें अलग-अलग गांवों से क्भ् बकरों को स्वयंवर के लिए लाया गया। गांव की तीन बकरियों दीपिका, प्रियंका और कैटरीना ने अपने पसंदीदा बकरों को चुना। इससे पहले अलग-अलग गांवों से लोग बकरों की बारात लेकर पहुंचे थे। स्वयंवर के आयोजक ग्रीन पीपुल विकास समिति के मुख्य सदस्य रूपेश राय ने कहा कि पहली बार देश में बकरी स्वयंवर किया गया। उन्होंने बताया कि इस स्वयंवर का मकसद पशुपालन को बढ़ावा देना था साथ ही नस्ल सुधार के लिए यह कार्यक्रम महत्वपूर्ण है। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम से पशुपालन के प्रति लोगों का रुझान बढ़ेगा। इस मौके पर कर्नल अजय कोठियाल के प्रतिनिधि के तौर पर आईजी एसएस कोठियाल, बिरेन्द्र सिंह पंवार, कुंवर सिंह भंडारी, बलवीर सिंह रावत, सरदार सिंह, डॉ.अशोक ,डॉ। पूजा, त्रेपन सिंह सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।