RANCHI: डिस्टिलरी तालाब का विवाद गहराता जा रहा है। मेयर और अधिकारियों के इंस्पेक्शन के बाद भी आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है। एक ओर मेयर आशा लकड़ा ने प्रेस कांफ्रेंस कर डीपीआर में संशोधन करते हुए रिपोर्ट पेश करने का आदेश नगर आयुक्त को दिया है। कहा कि डीपीआर के नाम पर जनता के पैसों की बंदरबांट की जा रही है। वहीं डिप्टी मेयर ने मेयर पर निशाना साधते हुए कहा कि मेयर माननीय न्यायालय की भी अवमानना कर रही हैं। अगर काम में गड़बड़ी है तो कांट्रैक्टर पर कार्रवाई करनी चाहिए न कि योजना को बंद करा देना चाहिए। लेकिन उनका मकसद विकास कार्य को बाधित करना है।

आमने-सामने फोटो के साथ

मेयर ने कहा

-क्7 मई को हुई बोर्ड मीटिंग में तालाब का निरीक्षण करने का निर्णय लिया गया था

-क्9 मई को निरीक्षण के बाद डीपीआर में संशोधन करने की मांग

-तालाब के डीपीआर में संशोधन के लिए नगर आयुक्त को लिखा पत्र -फूड प्लाजा, पार्किग, फुटपाथ, सैनिटेशन की व्यवस्था हो

-पार्क बनाने पर उसका मेंटेनेंस कौन करेगा और उसके लिए पानी कहां से आएगा

-तालाब को तालाब रहने दिया जाए और आसपास में पेड़-पौधे लगाए जाएं

-मार्केट बने और पार्किग की भी व्यवस्था की जाए

-जमीन है नहीं, तो लैंडस्केपिंग कहां की जाएगी

-योजना में आम जनता और वार्ड की जनता का भी रखा जाए ध्यान

-बोर्ड से पास योजना को बढ़ाने से पहले बोर्ड में ही लाया जाए

-सेकेंड फेज में बनाए जाने वाले चेक डैम में पानी कहां से आएगा

बोले डिप्टी मेयर

-ड्रेनेज की लंबाई बढ़ने के कारण बढ़ गया फ‌र्स्ट फेज का खर्च

-पैसे की लिमिट के कारण सेकेंड फेज के लिए टाली गई योजना

-बारिश और नाले का पानी ही चेकडैम में होगा स्टोर

-कांट्रैक्टर काम गलत कर रहा है, तो उसे ब्लैक लिस्टेड किया जाए

-ठेकेदार पर कार्रवाई करने की बजाय योजना पर कार्रवाई की जा रही है

-पीडब्ल्यूडी कोड के तहत काम में क्0-ख्0 परसेंट किया जा सकता है बदलाव

-माननीय न्यायालय की अवमानना कर रही हैं मेयर

-बोर्ड के सदस्यों का अपमान करने में भी मेयर आगे

-कांग्रेस के कुछ नेताओं को छोड़कर

-डीपीआर अच्छी है और तालाब अच्छा होगा पौधे भी लगाए जाएंगे